Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Sl: अश्विन ने रचा इतिहास, पीछे छोड़ा डेनिस लिली को

Ind vs Sl: अश्विन ने रचा इतिहास, पीछे छोड़ा डेनिस लिली को

अश्विन सबसे तेज़ी से 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. उन्होंने 54 मैचों में 300 विकेट लिए हैं. श्रीलंका के ख़िलाफ़ दूसरी पारी में उन्होंने चार विकेट लेकर ये कीर्तिमान बनाया है

Written by: India TV Sports Desk
Published on: November 27, 2017 13:36 IST
R. Ashwin- India TV Hindi
R. Ashwin

नागपुर: अश्विन सबसे तेज़ी से 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. उन्होंने 54 मैचों में 300 विकेट लिए हैं. श्रीलंका के ख़िलाफ़ दूसरी पारी में उन्होंने चार विकेट लेकर ये कीर्तिमान बनाया है और इस तरह उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली को पीछे छोड़ दिया. लिली ने 56 मैचों में 300 विकेट लिए थे.

मैच के बाद अश्विन ने कहा, "आज सुबह का खेल बहुत मज़ेदार रहा. बॉल थोड़ी घूम रही थी और सीधी भी रह रही थी. ईशांत ने भी बहुत अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने अच्छी वापसी की. उनकी एंगल से आने वाली बॉलों को खेलना मुश्किल होता है. मैंने और जड्डू ने इस विकेट पर अच्छी गति से बॉलिंग की. दूसरे महान गेंदबाज़ों की तुलना में हम पर अधिक कृपा रही.''

अश्विन ने कहा, '' हमें टैक्नॉलॉजी की मदद मिलती है जो पहले के गेंदबाज़ों को नहीं मिल पाती थी. मैंने पिछले 24 महीने में कैरम बॉल ज़्यादा नहीं की थी. मैंने दूसरी तरह की बॉलों पर मेहनत की है. अब जबकि हम साउत अफ़्रीका जा रहे हैं, मुझे कुछ अतिरिक्त की ज़रुरत है.''

अश्विन ने कहा, ''वरसेस्टरशायर के लिए खेलने से मुझे मदद मिली. वहां मैंने कई चीज़ें सीखीं. मेरा बॉलिंग एक्शन में बदलाव आया है. इंग्लिश लीग में खेलने से मुझमे धैर्य आ गया है. मैं आशा करता हूं कि इन 300 विकट को दोगुना कर सकूंगा. मैंने सिर्फ़ 50 टेस्ट मैच खेले हैं. स्पिन बॉलिंग करना आसान नही है. देखने में लगता है कि आप टहलते हुए बॉलिंग कर रहे हैं लेकिन इसके पीछे बहुत मेहनत होती है.''

ग़ौरतलब है कि भारत ने आज यहां दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच के बाद श्रीलंका की दूसरी पारी 166 पर समेटकर मैच पारी और 239 रन से जीत लिया. कोलकता में पहला मैच ड्रॉ हो गया था. तीसरा और अंतिम टेस्ट दिल्ली में दो दिसंबर से शुरु होगा. 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement