Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India vs Sri Lanka, 1st test, डे 1: लकमल के आगे टीम इंडिया के टॉप 3 ध्वस्त

India vs Sri Lanka, 1st test, डे 1: लकमल के आगे टीम इंडिया के टॉप 3 ध्वस्त

तेज़ गेंदबाज़ सुरंगा लकमल की लहरिया गेंदबाज़ी की बदौलत श्रीलंका ने आज यहां वर्षा से प्रभावित पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन भारत के तीन विकेट झटक कर मेज़बान टीम का स्कोर तीन विकेट पर 17 रन कर दिया.

Edited by: Bhasha
Published : November 16, 2017 17:12 IST
Suranga Lakmal celebrates with teammates the dismissal of...
Suranga Lakmal celebrates with teammates the dismissal of Lokesh Rahul

कोलकाता: तेज़ गेंदबाज़ सुरंगा लकमल की लहरिया गेंदबाज़ी की बदौलत श्रीलंका ने आज यहां वर्षा से प्रभावित पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन भारत के तीन विकेट झटक कर मेज़बान टीम का स्कोर तीन विकेट पर 17 रन कर दिया. बारिश और खराब रोशनी के कारण पहले दिन सिर्फ 11.5 ओवरों का खेल हो पाया जिसमें लकमल पूरी तरह से छाए रहे. लकमल ने छह ओवर में बिना कोई रन दिए तीनों विकेट अपनी लिए. दिन का खेल जब खराब रोशनी के कारण खेल रोका गया तब चेतेश्वर पुजारा आठ रन बनाकर खेल रहे थे जबकि दूसरे छोर पर अजिंक्य रहाणे ने अभी खाता नहीं खोला है.

मैदान गीला होने के कारण मैच साढ़े तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ. श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल ने आसमान में छाए बादलों के बीच टास जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. भारत दौरे पर पहली टेस्ट जीत की तलाश में जुटे श्रीलंका के कप्तान चांदीमल ने तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात को देखते हुए चार स्लिप और गली लगाकर गेंदबाजी की शुरुआत की और लकमल ने उनके फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

 
ईडन गार्डन्स की घसियाली पिच का पूरा फायदा उठाते हुए लकमल ने मैच की पहली ही गेंद पर लोकेश राहुल (00) को विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के हाथों कैच करा दिया. मिडिल स्टंप पर पिच होकर बाहर की ओर मूव होती इस गेंद का राहुल के पास कोई जवाब नहीं था और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. इसके साथ ही राहुल के लगातार सात अर्धशतक के क्रम पर भी विराम लग गया. वह मैच की पहली गेंद पर आउट होने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बने.

एक गेंद बाद पुजारा भी भाग्यशाली रहे जब लकमल की इनस्विंग उनके मिडिल स्टंप से कुछ इंच ऊपर से निकल गई. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (08) ने तेज गेंदबाज लाहिरू गमागे पर मैच का पहला चौका जड़ा लेकिन अगले ओवर में लकमल की गेंद को विकेट पर खेल गए. भारत ने 43 मिनट के खेल के बाद जब 8.2 ओवर में दो विकेट पर 17 रन बनाए थे तो खराब रोशनी के कारण खेल रोकना पड़ा जिसके बाद चाय का विश्राम लेना पड़ा.
 
खेल दोबारा शुरू होने पर लकमल ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (00) को भी पगबाधा करके मेजबान टीम को तीसरा झटका दिया. कोहली ने डीआरएस का सहारा भी लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने ‘अंपायर्स काल’ पर उन्हें आउट करार दिया लेकिन भारत ने रिव्यू नहीं गंवाया. इसी ओवर में लकमल ने रहाणे के खिलाफ भी पगबाधा की जोरदार अपनी की लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया. लकमल का यह लगातार छठा मेडन ओवर रहा. गमागे के अगले ओवर की पांच गेंद बाद खराब रोशनी के कारण मैच रोकना पड़ा जो दोबारा शुरू नहीं हो पाया.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail