भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के बाद अब टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहले टी-20 मैच का टॉस हो चुका है और टॉस श्रीलंका ने जीता है। कप्तान दसुन शनाका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ये मुकाबला होने वाला है।
आज भारत के लिए दो खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आज आगाज करने वाले हैं। राहुल द्रविड़ के हाथों इन्हें कैप मिली है।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी जिसके बाद वे टी-20 सीरीज पर भी कब्जा चाहेंगे। भारतीय टीम ने पहला वनडे सात विकेट से जीता था। दूसरा वनडे बेहद रोमांचक था जो कि भारत ने तीन विकेट से जीता था और आखिरी वनडे श्रीलंका ने तीन विकेट से जीता था।
प्लेइंग 11
भारत- शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती
श्रीलंका- अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), अशेन बंडारा, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उडाना, अकिला धनंजय, दुशमंथा चमीरा