Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SL, 1st ODI: सूर्यकुमार यादव और बर्थडे बॉय इशान किशन करेंगे वनडे डेब्यू

IND vs SL, 1st ODI: सूर्यकुमार यादव और बर्थडे बॉय इशान किशन करेंगे वनडे डेब्यू

बर्थडे बॉय इशान किशन और सूर्यकुमार यादव को आज वनडे कैप मिली है और दोनों एक साथ आज अपने वनडे करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं।

Reported by: India TV Sports Desk
Published : July 18, 2021 14:54 IST
IND vs SL, 1st ODI: suryakumar yadav and birthday boy ishan...
Image Source : TWITTER HANDLE/@@SURYA_14KUMAR IND vs SL, 1st ODI: suryakumar yadav and birthday boy ishan kishan make their odi debut

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को कैप मिली है। इसका मतलब ये हुआ कि आज ये दोनों खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि आज इशान किशन का जन्मदिन है और वे 23 वर्ष के हो गए हैं। वे भारत के ऐसे दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने जन्मदिन पर वनडे डेब्यू किया। इससे पहले साल 1990 में बल्लेबाज गुरशरन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए हैमिल्टन में डेब्यू किया था।

गौरतलब है कि आज का टॉस श्रीलंका टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शिखर धवन के नेतृत्व वाली भारतीय टीम और दसुन शनाका की टीम श्रीलंका के बीच ये मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाने वाला है।

वहीं, श्रीलंका के लिए भनुका राजपकसा भी आज अपना डेब्यू कर रहे हैं।

भारत की प्लेइंग 11- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, इशान किशन, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव।

Ind vs SL : श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में ही शिखर धवन लगा सकते हैं रिकॉर्डों की झड़ी

श्रीलंका की प्लेइंग 11- अविष्का फर्नान्डो, मिनोद भनुका, भनुका राजपकसा, धनंन्जय डी सिल्वा, चरिथ अस्लंका, दसुन शनाका, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उडाना, दुशमंथा चमीरा, लक्शन संडाकन।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement