भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को कैप मिली है। इसका मतलब ये हुआ कि आज ये दोनों खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि आज इशान किशन का जन्मदिन है और वे 23 वर्ष के हो गए हैं। वे भारत के ऐसे दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने जन्मदिन पर वनडे डेब्यू किया। इससे पहले साल 1990 में बल्लेबाज गुरशरन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए हैमिल्टन में डेब्यू किया था।
गौरतलब है कि आज का टॉस श्रीलंका टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शिखर धवन के नेतृत्व वाली भारतीय टीम और दसुन शनाका की टीम श्रीलंका के बीच ये मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाने वाला है।
वहीं, श्रीलंका के लिए भनुका राजपकसा भी आज अपना डेब्यू कर रहे हैं।
भारत की प्लेइंग 11- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, इशान किशन, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव।
Ind vs SL : श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में ही शिखर धवन लगा सकते हैं रिकॉर्डों की झड़ी
श्रीलंका की प्लेइंग 11- अविष्का फर्नान्डो, मिनोद भनुका, भनुका राजपकसा, धनंन्जय डी सिल्वा, चरिथ अस्लंका, दसुन शनाका, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उडाना, दुशमंथा चमीरा, लक्शन संडाकन।