Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली ने सेंचुरी के बाद किया अनुष्का को किया मिस, शादी की अंगूठी को किया किस

विराट कोहली ने सेंचुरी के बाद किया अनुष्का को किया मिस, शादी की अंगूठी को किया किस

आज जैसे ही कोहली ने संकट की घड़ी में शतक लगाया उन्होंने गले की चेन में बंधी सगाई की अंगूठी को निकाला और चूम लिया.

Written by: India TV Sports Desk
Updated : January 15, 2018 18:40 IST
kohli
kohli

सेंचुरियन: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आज दूसरे टेस्ट में ऐसे समय शतक लगाया जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा ज़रुरत थी. 28 पर दो विकेट गिरने के बाद कोहली कल बैटिंग करने आए थे और 85 पर नाबाद लौटे थे. आज उन्होंने आकर 153 रन की पारी खेल दी और तमाम आलोचकों के मुंह भी बंद कर दिए. बता दें कि कोहली पहले टेस्ट की दोनों पारियों में रन नहीं बना पाए थे. ये उनता टेस्ट में 21 वां शतक है और वह सचिन तेंदुलकर और पुजारा के बाद साउथ अफ़्रीका में 150 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं.

आज जैसे ही कोहली ने संकट की घड़ी में शतक लगाया उन्होंने गले की चेन में बंधी सगाई की अंगूठी को निकाला और चूम लिया. उनके आवभाव से लगा मानों वह से सेंचुरी अपनी पत्नी अनुष्का को समर्पित कर रहे हैं.

ग़ौरतलब है कि रन के सूखे की वजह से न सिर्फ़ कोहली की आलोचना हो रही थी बल्कि उनकी नवेली दुल्हन बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का पर भी सोशल मीडिया में हमले हो रहे थे. अनुष्का कोहली के साथ दौरे पर गईं थीं और केप टाउन में पहले टेस्ट के दौरान अनुष्का मैदान में नज़र आईं थीं. कोहली ने 11 दिसंबर को इटली में अनुष्का से शादी की थी. 

कोहली के शतक की मदद से भारत ने अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए हैं. 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement