साउथ अफ़्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को बुरी तरह हराकर 25 साल से अपनी ज़मीन पर भारत से कोई सिरीज़ न हारने का रिकॉर्ड क़ायम रखा. केप टाउन में पहला टेस्ट 72 रन से हारने के बाद सेंचुरिय़न में आज बुधवार को भारत दूसरा टेस्ट 135 रन से हार गया. इस हार के साथ ही भारत का लगातार नौ सिरीज़ जीतने का सिलसिला रुक गया. दूसरे टेस्ट के पांचवे दिन सिर्फ रोहित शर्मा (47) ही कुछ रन बना पाए और पूरी टीम 151 पर सिमट गई. साउथ अफ़्रीका के लिए अपना पहला टेस्ट केल रहे लुंगी नगिडी ने छह विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. जैसा कि अंदेशा था हार के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली और क्रिकेट बोर्ड की खिंचाई होने लगी.
पिछले एक साल में टीम इंडिया अजेय रही थी हालंकि उसे ज़्यादातर जीतें एशिया में ही मिली थी जहां की पिच उसे सूट करती हैं. एक साल से भी ज़्यादा समय के बाद भारत का ये दूसरा टेस्ट था और अब टीम चयन, रनिंग बिटविन द विकेट आदि मुद्दों पर बात होने लगी है. दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने दिखा दिया कि क्यों उनका बॉलिंग अटैक विश्व में सबसे अच्छा माना जाता है. इसका ताज़ा उदाहरण हैं लुंगी नगिडी जो डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के छठे गेंदबाज़ बन गए हैं.
दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट 24 जनवरी से जोहानसबर्ग में शुरु होगा.