कटक: साउथ अफ्रीकी ने सोमवार को बाराबाती स्टेडियम में भारत के ख़िलाफ़ दूसरे टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तीन मैचों की सीरीज में मेहमान टीम 1-0 से आगे है। उसने धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में दो अक्टूबर को हुए पहले मुकाबले में भारत को सात विकेट से हराया था।
भारत ने इस मैच के लिए एक परिवर्तन किया है। धर्मशाला में अपने टी-20 करियर का आगाज करने वाले श्रीनाथ अरविंद को बाहर बैठाया गया है जबकि हरभजन सिंह उनका स्थान लेंगे।
मेहमान टीम ने भी एक बदलाव किया है। मार्चेट डी लांज के स्थान पर एल्बी मोर्कल को मौका दिया गया है।
टीम
इंडिया: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, हरभजन सिंह।
साउथ अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), जेपी डुमिनी, फरहान बेहारडीन, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, कैगिसो रबादा, काइल एबॉट, इमरान ताहिर, एल्बी मोर्कल।