Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA : तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत पहुंची साउथ अफ्रीकी टीम

IND vs SA : तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत पहुंची साउथ अफ्रीकी टीम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकबाला 12 मार्च गुरुवार को खेला जाएगा। इसके बाद टीम दूसरे वनडे मैच के लिए लखनऊ के लिए रवाना जिसका आयोजन 15 मार्च को एकाना स्टेडियम में किया जाएगा।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : March 09, 2020 12:26 IST
India vs Australia, ODI, india, South Africa
Image Source : GETTY South Africa 

तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम भारत पहुंच गई है। 16 सदस्यीय साउथ अफ्रीकी टीम सोमवार को ही धर्मशाला रवाना हो जायेगी जबकि भारतीय टीम मंगलवार को यहां पहुंचेगी। इससे पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट देंगे। 

वहीं कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते साउथ अफ्रीका टीम के साथ उसके मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर शोएब मांजरा भी आये हैं। भारत में अभी तक कोरोना वायरस के 39 मामले दर्ज हुए हैं । 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकबाला 12 मार्च गुरुवार को खेला जाएगा। इसके बाद टीम दूसरे वनडे मैच के लिए लखनऊ के लिए रवाना जिसका आयोजन 15 मार्च को एकाना स्टेडियम में किया जाएगा।

सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 18 मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

दोनों टीमें इस प्रकार है- 

भारत- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल।

साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक (कप्तान/विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा, रासी वैन डेर डूसन, फाफ डू प्लेसिस, काइल वेरिएने, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जॉन-जॉन जोट्स, एंडिले फेहलुकवेओ, लुंगी एनगिडी, लुथो सिपामला, बेउरन हुरन, बेयूरन हुरियार जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement