धर्मशाला: रोहित शर्मा ने आज यहां तूफानी बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ पहले टी20 मैच में मात्र 66 बॉलों पर 106 रन बनाकर धर्मशाला के ठंडे माहौल को गरमा दिया। उन्होंने छक्का लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की। 106 रन की पारी में उन्होंने 12 चौक्के और पांच छक्के लगाए हैं। इसके पहले रोहित ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 39 बॉलों पर नाबाद हॉफ सेंचुरी मार दी थी। उन्होंने अपने अर्ध शतक में 7 चौक्के और एक छक्का लगाया है।
रोहित शुरु से आक्रामक मूड में थे और उन्होंने पहले ओवर से गेंद सीमा पार पहुंचाना शुरु कर दी। पांचवें ओवर में हालंकि शिखर धवन रन आउट हो गए लेकिन इससे रोहित को कोई फ़र्क नहीं पड़ा और उन्होंने अफ्रीकी बॉलरों की धुनाई जारी रखी। रोहित ने जहां कुछ रिस्की शॉट से रन बटोरे वहीं क्रिकेटिंग शॉट लगाकर दर्शकों को खूब मनोरंजन भी किया।
रोहित फ़ास्ट बॉलरों बेधडक होकर पुल शाट लगाए और सीधे उठाकर गेंद सीमा रेखा के पार भी पहुंचाई। उनकी बल्लेबाज़ी के आगे साउथ अफ़्रीका के गेंदबाज़ एकदम लाचार नज़र आ रहे थे। कप्तान प्लेसिस ने एक के बाद एक गेंदबाज़ी में बदलाव किया मगर इसका रोहित पर कोई असर नहीं पड़ा और वे उन पर लगातार बेरहमी से प्रहार करते रहे।
रोहित की तूफानी बैटिंग का ये आलम था कि विराट कोहली कब क्रीज़ पर आए और कब गए किसी ने ध्यान तक नहीं दिया हालंकि कोहली ने भी 27 गेंदों पर 43 रन बनाए जिसमें तीन छक्के और एर चौक्का शामिल है।
रोहित शर्मा रैना के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 में शतक लगाया है।