Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाज शतक जड़ते ही रोहित ने की ब्रैडमैन की बराबरी, टूट गए ये बड़े रिकॉर्ड

टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाज शतक जड़ते ही रोहित ने की ब्रैडमैन की बराबरी, टूट गए ये बड़े रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट शानदार शतक जड़ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। रोहित ने 154 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : October 02, 2019 20:00 IST
ind vs sa
Image Source : AP IMAGES टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाज शतक जड़ते ही रोहित ने की ब्रैडमैन की बराबरी, टूट गए ये बड़े रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज यानी 2 अक्टबूर से विशाखापत्तनम में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हुआ। इस मैच में रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे और शानदार शतक जड़ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

रोहित ने 154 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। इस शतक के साथ ही रोहित बतौर सलामी बल्लेबाज क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के 8वें खिलाड़ी बन गए। रोहित से पहले क्रिस गेल, ब्रेंडन मैकुलम, मार्टिन गुप्टिल, तिलकरत्ने दिलशान, अहमद शहजाद, शेन वॉटसन और तमीम इकबाल ये कारनामा कर चुके हैं।

शतक लगाने से पहले ही रोहित शर्मा 4 छक्के जड़ चुके थे। ऐसे में रोहित शर्मा इस दशक में शतक से पहले ही चार छक्के लगाने वाले भारत के पहले सलामी बल्लेबाज बन गए। यही नहीं, रोहित टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर पहले मैच में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं।

भारत की ओर से शिखर धवन, केएल राहुल और पृथ्वी शॉ ने ओपनिंग करते हुए शतक लगा चुके हैं। दिलचस्प बात ये है कि रोहित शर्मा ने अपने डेब्यू टेस्ट में भी शतक जड़ा था और अब बतौर ओपनर पहले टेस्ट में भी उन्होंने सैकड़ा बनाया।

रोहित का टेस्ट में ये चौथा शतक है। इस शतक के बाद रोहित क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट मे 4 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित के नाम वनडे में 27 शतक और टी20 में 4 शतक दर्ज हैं। साथ ही रोहित क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले भारत के पहले ओपनर भी बन गए हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाने के बाद रोहित ने टेस्ट के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। दरअसल, रोहित का इस शतक के बाद घरेलू सरजमीं (कम से कम 10 पारी) पर औसत 98.22 हो गया। ब्रैडमैन का अपने देश में भी 98.22 का औसत था। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement