रतलाम: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर लोगों की दीवानगी किसनी है, ये तो सभी जानते हैं लेकिन दीवानगी का पागलपन में बदलना पहली बार देखने को मिला. दरअसल कोहली के लिए दीवानगी उनके एक फैन के सिर चढ़ गई जो उसके लिए ही घातक साबित हुई।
मध्य प्रदेश के रतलाम में आंबेडकर नगर के निवासी बाबूलाल बैरवा (63) शुक्रवार रात विराट कोहली के सस्ते में आउट होने पर बेहद दुखी हो गए। उन्हें कोहली का आउट होना इतना बुरा लगा कि उन्होंने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा ली थी। बाबूलाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। विराट का यह बुजुर्ग फैन चार दिन से अस्पताल में भर्ती था।
शनिवार को बाबूलाल बैरवा केपटाउन में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे क्रिकेट मैच का प्रसारण टीवी पर देख रहे थे, तभी कोहली अचानक आउट हो गए। कोहली का आउट होने उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगा और उन्होंने खुद को आग लगा ली। पत्नी व घर के बाहर खड़े लोगों ने पहुंचकर आग बुझाई और अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। उनका चेहरा, सिर और आग बुझाने के दौरान हाथ झुलस गए थे। बाबूलाल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कोहली के आउट होने पर ही आग लगाई थी।