Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND VS SA: ख़राब रौशनी की वजह से खेल रोकना नहीं रास आया कोहली को, भिड़े अंपायर, मैच अधिकारियों से

IND VS SA: ख़राब रौशनी की वजह से खेल रोकना नहीं रास आया कोहली को, भिड़े अंपायर, मैच अधिकारियों से

टी के बाद जब खेल शुरु हुआ तो बारिश होने लगी और खेल रोकना पड़ा. कुछ देर बाद खेल शुरु हुआ लेकिन रौशनी कम होने की वजह से अंपायर्स खेल फिर रोक दिया. कोहली को अंपायर्स का फ़ैसला पसंद नहीं आया.

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 15, 2018 21:18 IST
कोहली
कोहली

सेचुरियन: साउथ अफ़्रीका की दूसरी पारी में तीन के स्कोर पर दो विकेट झटकने के बाद टीम इंडिया के हौंसले बुलंदी पर थे और भारतीय गेंदबाज़ दोगुने जोश के साथ गेंदबाज़ी कर रहे थे लेकिन ओपनर डीन एल्गर और एबी डिविलियर्स ने डटकर बल्लेबाज़ी की और टी तक स्कोर 60 तक पहुंचा दिया.

बता दें कि साउथ अफ़्रीका के पहले पारी के 335 के जवाब में भारत ने 307 रन बनाए जिसमें कप्तान विराट कोहली के शानदार 153 रन शामिल हैं. साउथ अफ़्रीका को सिर्फ़ 28 रन की ही बढ़त मिल पाई और दो विकेट लेने के बाद सिरीज़ में वापसी की इंडिया की उम्मीदें जाग गईं थी लेकिन टी के बाद जब खेल शुरु हुआ तो बारिश होने लगी और खेल रोकना पड़ा. कुछ देर बाद खेल शुरु हुआ लेकिन रौशनी कम होने की वजह से अंपायर्स खेल फिर रोक दिया. कोहली को अंपायर्स का फ़ैसला पसंद नहीं आया. उनका कहना था फ़्लड लाइट्स ऑन हैं और इतनी रौशनी में खेल हो सकता है लेकिन अंपायर अपने फ़ेसले पर अडिग रहे.

कोहली

कोहली

कोहली का विरोध यहीं ख़त्म नहीं हुआ वो ड्रेसिंग रुम में मैच अधिकारियों से भी बहस करते दिखे.     

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement