सेचुरियन: साउथ अफ़्रीका की दूसरी पारी में तीन के स्कोर पर दो विकेट झटकने के बाद टीम इंडिया के हौंसले बुलंदी पर थे और भारतीय गेंदबाज़ दोगुने जोश के साथ गेंदबाज़ी कर रहे थे लेकिन ओपनर डीन एल्गर और एबी डिविलियर्स ने डटकर बल्लेबाज़ी की और टी तक स्कोर 60 तक पहुंचा दिया.
बता दें कि साउथ अफ़्रीका के पहले पारी के 335 के जवाब में भारत ने 307 रन बनाए जिसमें कप्तान विराट कोहली के शानदार 153 रन शामिल हैं. साउथ अफ़्रीका को सिर्फ़ 28 रन की ही बढ़त मिल पाई और दो विकेट लेने के बाद सिरीज़ में वापसी की इंडिया की उम्मीदें जाग गईं थी लेकिन टी के बाद जब खेल शुरु हुआ तो बारिश होने लगी और खेल रोकना पड़ा. कुछ देर बाद खेल शुरु हुआ लेकिन रौशनी कम होने की वजह से अंपायर्स खेल फिर रोक दिया. कोहली को अंपायर्स का फ़ैसला पसंद नहीं आया. उनका कहना था फ़्लड लाइट्स ऑन हैं और इतनी रौशनी में खेल हो सकता है लेकिन अंपायर अपने फ़ेसले पर अडिग रहे.
कोहली का विरोध यहीं ख़त्म नहीं हुआ वो ड्रेसिंग रुम में मैच अधिकारियों से भी बहस करते दिखे.