Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA, 6th ODI: आज होगी वनडे सिरीज़ की आख़िरी टक्कर, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौक़ा

IND vs SA, 6th ODI: आज होगी वनडे सिरीज़ की आख़िरी टक्कर, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौक़ा

आज यहां सुपर स्पोर्ट पार्क में कोहली एंड कंपनी साउत अफ़्रीका को छठे और अंतिम वनडे में मात देकर सिरीज़ 5-1 जीतना चाहगी और टेस्ट सिरीज़ में मिली 1-2 की हार का ग़म भूलना चाहेगी.

Written by: India TV Sports Desk
Published on: February 16, 2018 11:11 IST
Team India- India TV Hindi
Team India

सेंचुरियन: आज यहां सुपर स्पोर्ट पार्क में कोहली एंड कंपनी साउत अफ़्रीका को छठे और अंतिम वनडे में मात देकर सिरीज़ 5-1 जीतना चाहगी और टेस्ट सिरीज़ में मिली 1-2 की हार का ग़म भूलना चाहेगी. आपको बता दें कि इंडिया 4-1 से सिरीज़ अपने नाम कर चुकी है. 26 सालों के इतिहास में ये पहला मौका है जब किसी भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीकी ज़मीन पर कोई सिरीज़ जीती हो. इससे पहले इसी सिरीज़ में यह दोनों टीमें इस मैदान पर दूसरे वनडे में भिड़ चुकी हैं. इस मैच में भारत ने नौ विकेट से जीत दर्ज की थी.

इसके पहले पांचवे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 73 रनों से शानदार जीत के साथ सीरीज़ पर कब्ज़ा किया था. साथ ही वनडे में भी मेज़बान को पटखनी देकर रैंकिंग में नंबर एक का स्थान हासिल कर लिया है.

विराट कोहली के लिए इस मुकाबले को भी चिंता का विषय नहीं है क्योंकि टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा पिछले मैच में शतक के साथ फॉर्म में लौट आए हैं. जबकि शिखर धवन पहले ही इस सीरीज़ में धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हैं. इन दोनों के अलावा खुद कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी ज़बरदस्त तरीके से चल रहा है.

बेंच स्ट्रेंथ को आज़माएंगे कोहली?

इस मैच में देखना ये होगा कि पहले ही सिरीज़ पर कब्ज़ा जमा चुकी टीम इंडिया बेंच स्ट्रेंथ को आज़माती है या नहीं. कोहली ने हालंकि कहा ज़रुर है कि नये खिलाड़ी को मौक़ा मिल सकता है लेकिन साथ ही ये भी कहा है कि वह सिरीज़ 5-1 से जीतना चाहेंगे. ऐसे में ज़ाहिर है कोई कप्तान विनिंग कॉम्बिनेशन को बदलना नहीं चाहेगा. रोहित का फॉर्म चिता का विषय था लेकिन पिछले मैच में शतक लगाकर उन्होंने ये चिंता दूर कर दी. हार्दिक पंड्या हालंकि बैट से फिर फ़्लॉप हुए लेकिन बॉलिंग अच्छी की इसलिए उनको भी बाहर बैठाना मिश्किल ही लगता है. हां, कोहली श्रेयस अय्यर की जगह मनीष पांडे को मौक़ा दे सकते हैं. श्रेयस दो मैचों में कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं. यूं भी मध्य क्रम तथा निचला क्रम उतना योगदान नहीं कर पा रहा है जितनी उससे अपेक्षा है. कोहली मनीष को टीम में रखर मध्यक्रम को मज़बूती देना चाहेंगे. 

सेंचुरियन में रिज़ल्ट 50-50:

सेंचुरियन में भारतीय टीम का रिज़ल्ट 50-50 का रहा है. टीम इंडिया ने यहां पर 12 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 5 जीते हैं, जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा है. 2 मैच बेनतीजा रहे हैं. मौजूदा सीरीज़ के दूसरे वनडे में ही भारतीय टीम ने यहां पर मेज़बान टीम को धूल भी चटाई है.

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर.

दक्षिण अफ्रीका : एडिन मार्करम (कप्तान), हाशिम अमला, अब्राहम डिविलियर्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ज्यां पॉल ड्यूमिनी, फरहान बेहरदीन, इमरान ताहिर, हेइनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मौरिस, लुंगी नगिडी, आंदिले फेहुलकवायो, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, खायो जोंडो.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement