क्लासेन (43) और मिलर (39) की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत शनिवार को दक्षिण अफ्रीका ने भारत के ख़िलाफ़ चौथा वनडे मैच 5 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ ही 6 वनडे मैचों की सीरीज का स्कोर भारत के पक्ष में 3-1 हो गया है. भारत अगर ये मैच जीत लेता तो ये उसकी 25 साल में साउथ अफ़्रीका में पहली सिरीज़ जीत होती. बहपरहाल अब उसे दो मैच तक और इंतज़ार करना होगा.
इससे पहले भारतीय पारी में सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन (109) के करियर के 100वें मैच में शतक और कप्तान विराट कोहली (75) की हाफ सेंचुरी से टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 289 रन बनाकर 290 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन बार-बार बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा और दक्षिण अफ्रीका को बदलाव के बाद 28 ओवर में 202 रनों का टारगेट मिला, जिसे उसने 25.3 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया. सीरीज का पांचवां वनडे 13 फरवरी को पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा.
शिखर धवन ने अपने करियर के 100वें वनडे मैच में शानदार शतक (105 गेंद पर 109 रन) जड़े. यह कारनामा करने वाले शिखर दुनिया के 9वें और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए. यह उनके वनडे करियर की 13वीं सेंचुरी है.
खराब मौसम की वजह से 34.2 ओवर के बाद मैच रोक दिया गया था। इस वक्त भारत का स्कोर 2 विकेट पर 200 रन था। धवन 107 और रहाणे 5 रन बनाकर नॉट आउट थे. दोबारा खेल शुरू हुआ तो शिखर धवन मोर्केल की बॉल पर डिविलियर्स को कैच दे बैठे. धवन और कोहली के बाद धोनी को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर पाया. धोनी ने नाबाद 42 रन बनाए.
पहले तीन वनडे में ख़ौफ़ पैदा करने वाले भारतीय स्पिनर्स युज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव इस बार कारगर सिद्ध नहीं हुए और दोनों की ही साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों ने धुनाई लगाई. यादव ने जहां 6 ओवर में 51 रन दिए वहीं चबल ने 5.3 ओवर में 68 रन दे डाले. दोनो ने क्रमश: 2 और एक विकेट लिए.