धर्मशाला: टीम इंडिया ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पहले टी20 मैच में 22 के स्कोर पर पहला विकेक गवां दिया। शिखर धवन पांचवें ओवर में तीन रन बनाकर रन आउट हो गए। दूसरी तरफ रोहित शर्मा पूरे रंग में नज़र आ रहे हैं. वह 15 ओवर में 18 रन बनाकर केल रहे हैं जिसमें चार चौक्के शामिल हैं।
इसके पहले साउथ अफ़्रीका के कप्तान फ़ाफ़ डू प्लेसिस ने यहां टास जीतकर पहले बॉलिंग करने का फ़ैसला किया। टीम इंडिया ने बिन्नी, रहाणें, हरभ़न और अमित मिश्रा को टीम में नहीं रखा है जबकि श्रीनाथ अरविंद टीम इंडिया के लिए पहला मैच खेल रहे हैं।
टीम इंडिया:
महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अंबाती रायडू, मोहित शर्मा, श्रीनाथ अरविंद।
दक्षिण अफ्रीका:
फॉफ डू प्लेसिस (कप्तान), काइल एबॉट, हाशिम अमला, फरहान बेहरादीन, मर्चेट डी लैंज, अब्राहम डिविलियर्स, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, कैगिसो रबाडा।