Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK, T20WC : प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने ऐसा क्या कह दिया जो अब हो रहा है वायरल ?

IND vs PAK, T20WC : प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने ऐसा क्या कह दिया जो अब हो रहा है वायरल ?

पाकिस्तान के हाथों मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान काफी निराश नजर आए और मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें कई तीखे सवालों का सामना भी करना पड़ा।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : October 25, 2021 10:44 IST
IND vs PAK, T20WC, Virat Kohli, Sports, cricket, India vs pakistan
Image Source : TWITTER/ICC Virat kohli  

आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 के अपने पहले मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। यह पहला मौका है जब आईसीसी की किसी भी विश्व कप में भारत को पाकिस्तान ने हराया है।

पाकिस्तान के हाथों मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान काफी निराश नजर आए और मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें कई तीखे सवालों का सामना भी करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK, T20WC : पाकिस्तान के खिलाफ कहां हुई भारत से चूक, जिसके कारण टीम को मिली करारी हार

ऐसा ही एक सवाल पत्रकारों ने रोहित शर्मा को लेकर पूछ लिया। रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में पारी की पहली ओवर में ही शाहीन अफरीदी की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस ने पत्रकार ने कप्तान कोहली से पूछा, ''क्या आपको रोहित शर्मा की जगह टीम में ईशान किशन को शामिल नहीं करना चाहिए था, जिसने वॉर्म अप मैच में कमाल की बल्लबाजी की थी?''

इस सवाल को सुनकर कोहली हैरान रह गए और थोड़ी देर की चुप्पी के बाद उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, ''क्या आप अपनी टीम से रोहित शर्मा को बाहर करते?''

कोहली ने कहा, ''सबको पता है रोहित ने हमारे लिए पिछले मुकाबलों में क्या किया है और आप कह रहे हैं की टी-20 इंटरनेशनल से उसे ड्रॉप कर दें।''

यह भी पढ़ें- IND vs PAK : हार्दिक पांड्या को कंधे में लगी चोट, स्कैन के लिये भेजा गया

इसके बाद कोहली हैरानी जताते हुए अपने हाथों से चेहरे को ढक लिया। इसके आगे उन्होंने कहा, ''देखिए अगर आप लोग चाहते हैं की कोई विवाद पैदा तो आप मुझे पहले ही बता दें। 

आपको बता दें कि सुपर-12 राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 151 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम (68) और मोहम्मद रिजवान (79) की दमदार अर्द्धशतक बिना कोई विकेट गंवाए 152 रन बना लिए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement