आईसीसी टी-20 विश्व में आज का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। सुपर-12 राउंड में भारत और पाकिस्तान की टीमें आज से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। वहीं यह दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए है।
आईसीसी टी-20 विश्व कप में छठा मौका है जब दोनों टीमें एक दूसरे से टकराने के लिए तैयार है। इससे पहले आईसीसी के इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें कुल 5 बार एक दूसरे साथ भिड़ चुकी है, जिसमें हमेशा भारतीय टीम ने बाजी मारी है।
ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश होगी की वह लगातार छठी बार पाकिस्तान को टी-20 विश्व कप में धूल चटाकर इस टूर्नामेंट में अजेय रहने के अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखें।
वहीं इस महामुकाबले पर पूरी दुनिया की नजर टिकी है साथ इस मैच को लेकर फैंट्सी इलेवन पर खूब दांव लगाया। ऐसे में आइए जानते हैं उन 11 खिलाड़ियों के बारे में आज मुकाबले के ड्रीम इलेवन में धूम मचा सकते हैं।
बल्लेबाज (रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, बाबार आजम)
बल्लेबाजी में आज के मैच में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारत के केएल राहुल और रोहित शर्मा का आता है। ड्रीम इलेवन की लगभग सभी टीमों में इन दोनों को जगह मिलना लगभग तय है।
इसके अलावा भारत के ही कप्तान विराट कोहली को भी इस टीम में शामिल किया जाएगा। इसके साथ पाकिस्तान के बाबर आजम अपने शानदार लय में हैं और उन्हें भी लगभग सभी टीमों देखा जा सकता है।
विकेटकीपर (मोहम्मद रिजवान और ऋषभ पंत)
विकेटकीपर के तौर पर देखें तो मैच में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और ऋषभ पंत दोनों को शामिल किया जाएगा। यह दोनों ही खिलाड़ी विस्फोटक बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं और यह कभी भी मैच के रूख को पलट सकते हैं।
ऑलराउंडर्स (मोहम्मद हफीज और रविंद्र जडेजा)
ऑलराउंडर्स की श्रेणी में भी दो खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाना लगभग तय माना जा रहा है। इस लिस्ट में भारत के रविंद्र जडेजा और पाकिस्तान के मोहम्म हफीज नाम है। यह दोनों ही खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी जौहर दिखाने में माहिर है।
गेंदबाज (हैदर अली, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।)
गेंदबाजी के लिए इस मैच में कई सारे विकल्प मौजूद हैं लेकिन यह निर्भर करता है की उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा रहा है या नहीं। बहरहाल गेंदबाजी में भारत के जसप्रीत बुमराह को लगभग सभी टीमों में जगह मिलेगी। वहीं इसके अलावा हैदर अली पर भी दांव लगाया जा सकता है।
इसके साथ स्पिन गेंदबाजी के विकल्प के तौर पर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया जा सकता है।
भारत-पाकिस्तान ड्रीम-XI
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, बाबार आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), ऋषभ पंत, मोहम्मद हफीज, रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), हैदर अली, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।