Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK : रोहित और राहुल के विकेट के लिए शाहीन अफरीदी ने बनाया था यह खास प्लान

IND vs PAK : रोहित और राहुल के विकेट के लिए शाहीन अफरीदी ने बनाया था यह खास प्लान

पावरप्ले में पहली बार तीन ओवर डालने वाले शाहीन ने पहले दो ओवर में दो विकेट लेकर पाकिस्तान को शानदार शुरूआत दी। 

Edited by: Bhasha
Published on: October 25, 2021 13:04 IST
IND vs PAK, Shaheen Afridi, Rohit sharma, KL Rahul, India vs Pakistan, cricket, Sports  - India TV Hindi
Image Source : AP pakistan cricket team  

भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में ऐतिहासिक जीत के शाहीन अफरीदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अफरीदी ने मुकाबले के बाद कहा कि तेज इनस्विंग यॉर्कर से भारतीय शीर्षक्रम को परेशान करने की उनकी रणनीति कारगर साबित हुई। पावरप्ले में पहली बार तीन ओवर डालने वाले शाहीन ने पहले दो ओवर में दो विकेट लेकर पाकिस्तान को शानदार शुरूआत दी। 

उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैने पहली बार पावरप्ले में तीन ओवर डाले। गेंद घूम रही थी और हालात से मदद मिली। मैने शुरूआती विकेट लेने की कोशिश की और कामयाब रहा।’’ 

यह भी पढ़ें- लाइव स्ट्रीमिंग अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड T20 वर्ल्ड कप: देखें AFG vs SCO मुकाबला LIVE Online On Hotstar

21 साल के अफरीदी ने चौथी गेंद पर रोहित शर्मा को एलबीडबल्यू आउट किया और दूसरे ओवर में केएल राहुल को पवेलियन भेजा। 

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरी ताकत नयी गेंद से यॉर्कर डालना है और यही हमारी रणनीति थी जो काम कर गई। मुझे यकीन था कि शुरूआत में स्विंग मिलने पर मैं उसे आउट कर दूंगा।’’ तीन ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लेने के बाद डैथ ओवरों में उन्होंने विराट कोहली को आउट किया। 

यह भी पढ़ें- IND vs PAK, T20WC : पाकिस्तान के खिलाफ कहां हुई भारत से चूक, जिसके कारण टीम को मिली करारी हार

अफरीदी ने कहा ,‘‘ बाबर आजम ने हमेशा मुझ पर भरोसा किया। योजना यह थी कि मैं पहला ओवर डालूंगा और फिर इमाद वसीम आयेगा। मैं टीम को शुरूआती कामयाबी दिलाना चाहता था।’’ 

विराट के विकेट के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मैने विराट को आउट करने की योजना बनाई थी लेकिन वह नंबर एक खिलाड़ी है। बाबर और उसकी बल्लेबाजी में कोई फर्क नहीं है। मैने उसे उसी तरह की गेंद डाली जैसी नेट्स पर बाबर को डालता हूं। ’’ 

यह भी पढ़ें- IND vs PAK, T20WC : प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने ऐसा क्या कह दिया जो अब हो रहा है वायरल ?

उन्होंने कहा ,‘‘ विश्व कप में भारत के हराने का अहसास जबर्दस्त है। पाकिस्ततान टीम के लिये यह खास है लेकिन यह पहला ही मैच था। हमें आगे और मैच जीतने हैं।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement