Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK: अगर भारत ने गलती नहीं की तो हमारा जीतना मुश्किल- राशिद लतीफ

IND vs PAK: अगर भारत ने गलती नहीं की तो हमारा जीतना मुश्किल- राशिद लतीफ

राशिद लतीफ ने कहा कि भारत के कप्तान विराट कोहली द्वारा खराब निर्णय लेने से स्थिति थोड़ी अलग हो सकती है।

Reported by: IANS
Updated : October 24, 2021 16:35 IST
Ind vs Pak: Only Way Pakistan Can Win is if India Make...
Image Source : GETTY Ind vs Pak: Only Way Pakistan Can Win is if India Make Mistakes, Says Rashid Latif

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में आज दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला होने वाला है। इसे लेकर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ ने कहा कि अगर भारतीय खिलाड़ियों ने गलती नहीं की तो पाकिस्तान टीम को मुश्किल में डाल सकते हैं।

हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने रविवार को खलीज टाइम्स से कहा कि भारत के कप्तान विराट कोहली द्वारा खराब निर्णय लेने से स्थिति थोड़ी अलग हो सकती है। उन्होंने कहा कि मेरे ख्याल से पाकिस्तान चाहे कितना भी अच्छा खेल ले अगर भारतीय खिलाड़ियों ने गलती नहीं की, तो पाकिस्तान के लिए मैच जीतना मुश्किल हो जाएगा।

IND vs PAK, Live match updates : पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भड़के विराट कोहली

लतीफ ने कहा कि कोहली दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ गलत टीम सेलेक्शन उनके भी मुसीबत साबित हो सकती है। उन्होंने कहा, ''हमें देखना होगा कि टॉस जीतने पर विराट क्या करते है और वह किस टीम के साथ मैदान पर उतरते है।''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement