भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इन दिनों साउथहैंपटन में हैं। वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल का हिस्सा हैं। वे टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बल्कि इस बार वे टूर्नामेंट में बतौर कमेंटेटर गए हैं। इसके अलावा वे हर दिन शहर के मौसम का लाइव अपडेट देते हैं क्योंकि मुकाबले के पहले दिन बारिश के कारण पहला दिन रद्द हो गया था। उसके बाद दिनेश कार्तिक फैंस के वेदर मैन बन गए हैं. वे हर दिन शहर के मौसम का हाल बताते हैं।
मुकाबले के तीसरे दिन भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए मैदान की फोटो शेयर की है जिसपर उन्होंने लिखा, "खेल शुरू होने में 3.5 घंटे हैं, तो ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। फिलहाल बादल छाए हैं लेकिन अच्छी बात ये है कि रेन एटीएम नहीं है। ये शहर का नया वेदरमैन है जो साउथहैंपटन से लाइव रिपोर्ट कर रहा है।"
गौरतलब है कि उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, "आपका प्यारा वेदर मैन मिस्टर डीके।"
मुकाबले के दूसरे दिन भी दिनेश कार्तिक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की थी जिसमें धूप खिली हुई थी। साथ ही उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो भी ट्वीट की थी. उन्होंने एजेस बाउल मैदान की तस्वीर शेयर कर कैप्शन लिखा था, "सूरज के साथ उठ रहे हैं।"