विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इन दिनों इंग्लैंड में हैं जहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है। मजे की बात ये है कि फैंस के लिए दिनेश कार्तिक साउथहैंपटन से लाइव वेदर रिपोर्टिंग करते हैं और आज भी उन्होंने मौसम का हाल बताया है।
खुद को वेदरमैन कहने वाले दिनेश कार्तिक ने आज भी एक ट्वीट किया और फैंस को खुशखबरी दी है। उनके हिसाब से आज दिनभर बारिश नहीं होगी। उन्होंने वेदर रिपोर्ट की एक फोटो शेयर की और कैप्शन लिखा, "सुप्रभात, साउथहैंपटन से लाइव रिपोर्टिंग, आपका प्यारा वेदरमैन डीके।"
भारत और न्यूजीलैंड के बीच द रोज बाउल में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले का चौथा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया और बिना एक भी गेंद डाले स्टंप्स की घोषणा कर दी गई। चौथे दिन का खेल बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका और और पहले सत्र का खेल पूरी तरह धुल गया।
इसके बाद बीच में बारिश कुछ देर के लिए रूकी लेकिन एक बार फिर बारिश आई। पांच घंटे के इंतजार के बाद अंतत: दिन के खेल को समाप्त करना पड़ा।
पहले दिन का खेल भी बारिश की भेंट चढ़ा था। लेकिन फाइनल मैच के लिए 23 जून को रिजर्व डे रखा गया था जिस कारण अभी भी दो दिन का मुकाबला खेला जाना है।