Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ WTC Final: अनुष्का शर्मा ने अपने बेडरूम से टॉस का उठाया लुत्फ, शेयर की तस्वीर

IND vs NZ WTC Final: अनुष्का शर्मा ने अपने बेडरूम से टॉस का उठाया लुत्फ, शेयर की तस्वीर

भारत ने द रोज बाउल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में लंच तक दो विकेट पर 69 रन बना लिए थे.

Written by: India TV Sports Desk
Updated : June 19, 2021 19:36 IST
IND vs NZ WTC Final: anushka sharma watched Toss from her...
Image Source : INSTAGRAM/@ANUSHKASHARMA IND vs NZ WTC Final: anushka sharma watched Toss from her hotel bedroom

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के कारण विराट कोहली के साथ साउथहैंपटन में हैं। वे अपने होटल के कमरे से ही टॉस का लुत्फ उठा रही थीं। उन्होंने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम एक दूसरे के सामने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने के लिए खड़ी है। ये मुकाबला इंग्लैंड के साउथहैंपटन के एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले का टॉस दूसरे दिन हुआ क्योंकि पहला दिन बारिश के कारण धुल गया था। टॉस न्यूजीलैंड ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले लिया।

भारत ने द रोज बाउल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में लंच तक दो विकेट पर 69 रन बना लिए हैं। लंच के समय कप्तान विराट कोहली 12 गेंदों पर एक चौके की मदद से छह रन बनाकर नाबाद थे।

प्लेइंग 11-

भारतीय टीम : शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज/इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, नील वैगनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement