Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ: सुनिश्चित करेंगे कि महाराष्ट्र सरकार के नियमों का पालन हो: एमसीए

IND vs NZ: सुनिश्चित करेंगे कि महाराष्ट्र सरकार के नियमों का पालन हो: एमसीए

टेस्ट क्रिकेट की मुंबई में पांच साल बाद वापसी होगी। यहां पिछला टेस्ट दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था।   

Reported by: Bhasha
Published on: November 29, 2021 23:02 IST
IND vs NZ: Will ensure that Maharashtra government's rules are followed: MCA- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES IND vs NZ: Will ensure that Maharashtra government's rules are followed: MCA

मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच एतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में तीन दिसंबर से दूसरे टेस्ट की मेजबानी करने वाले मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने सोमवार को कहा कि वह मैच के दौरान महराष्ट्र सरकार के कोविड-19 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करेंगे। 

एमसीए सचिव संजय नाईक ने प्रेस रिलीज में कहा, ‘‘संघ सुनिश्चित करेगा कि राज्य सरकार के सभी दिशानिर्देशों का कड़ाई के साथ पालन हो। राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार हम स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता सीमित करते हुए अधिकतम 25 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में आने की स्वीकृति देंगे।’’ 

टेस्ट क्रिकेट की मुंबई में पांच साल बाद वापसी होगी। यहां पिछला टेस्ट दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था। 

एमसीए ने कहा, ‘‘संघ पांच साल बाद टेस्ट मैच की मेजबानी करने जा रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि महामारी के समय में टेस्ट क्रिकेट के प्रशंसकों को क्रिकेट का लुत्फ उठाने का सर्वश्रेष्ठ मौका देना चाहते हैं।’’ 

कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद यह शहर में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। इस स्टेडियम में पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जनवरी 2020 में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय मैच था।

वानखेड़े स्टेडियम में 33 हजार दर्शकों को बैठाने की क्षमता है। दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट सोमवार को ड्रॉ रहा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement