Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Nz, T-20: विलियमसन ने हार के लिए कोसा गेंदबाज़ों को

Ind vs Nz, T-20: विलियमसन ने हार के लिए कोसा गेंदबाज़ों को

न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने दस साल में टी-20 में भारत के ख़िलाफ़ मिली पहली हार का ठीकरा अपने गेंदबाज़ों पर फोड़ा है.

Written by: India TV Sports Desk
Published on: November 02, 2017 17:34 IST
Kane-Williamson- India TV Hindi
Kane-Williamson

नई दिल्ली: न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने दस साल में टी-20 में भारत के ख़िलाफ़ मिली पहली हार का ठीकरा अपने गेंदबाज़ों पर फोड़ा है. टीम इंडिया ने बुधवार को फ़ीरोज़शाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 53 रनों से हराकर इस सिरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले भारत तीन मैचों की वनडे सिरीज़ 2-1 से जीता था.

मैच के बाद परिणाम से निराश विलियमसन ने कहा, "इस मैच में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक था. गेंदबाज़ी के दौरान हमारा प्रदर्शन ख़राब था. भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. हमें बेहतर खेलने की जरूरत है. टीम के स्पिन गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अन्य गेंदबाज़ों ने बहुत रन भी दिए।"

किवी कप्तान ने फ़ील्डरों द्वारा कैच छोड़ने की भी आलोचना की और कहा कि गीली गेंद इसका कोई बहाना नहीं हो सकता.

मेहमान टीम ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया था जो उसके लिए उलटा साबित हुआ. रोहित शर्मा (80) और शिखर धवन (80) ने पहले विकेट के लिए 158 रनों की रिकार्ड साझेदारी करते हुए भारत को 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 202 रनों का विशाल स्कोर प्रदान किया. किवी टीम इस विशाल लक्ष्य के सामने 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने तीन-टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

विलियमसन ने क्रिकेट जगत से संन्यास लेने वाले आशीष नेहरा को भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "मैं क्रिकेट जगत में बेहतरीन करियर के लिए नेहरा को बधाई देता हूं। मैंने उनके ख़िलाफ़ और उनके साथ खेला है। वह मैदान पर और मैदान के बाहर भी एक अच्छी इंसान हैं."

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में खेला गया टी-20 मैच नेहरा के 18 साल के करियर का अंतिम मैच था। उन्होंने इस मैच के साथ ही क्रिकेट जगत से संन्यास ले लिया है. 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement