Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Nz 2nd ODI: टीम इंडिया ने किया हिसाब बराबर, किवी को 6 विकेट से किया ढेर

Ind vs Nz 2nd ODI: टीम इंडिया ने किया हिसाब बराबर, किवी को 6 विकेट से किया ढेर

भारत ने आज यहां दूसरे वनडे मैच में न्यूज़ीलैंड को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सिरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली. भारत के लिए शिखर धवन ने 68 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 64 रन बनाए.

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 25, 2017 21:25 IST
Dinesh, Dhoni, Guptill
Dinesh, Dhoni, Guptill

पुणे: भारत ने आज यहां दूसरे वनडे मैच में न्यूज़ीलैंड को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सिरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली. भारत के लिए शिखर धवन ने 68 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 64 रन बनाए. हार्दिक पंड्या ने भी 30 रन का योगदान किया. धोनी 18 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूज़ीलैंड के लिए साउदी, मिल्न सेंटनर कॉलिन ने एक-एक विकेट लिया. तीसरा वनडे कानपुर में रविवार को खेला जाएगा.  

231 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत ख़राब रही और 22 के स्कोर पर रोहित शर्मा (7) आउट हो गए. इसके बाद धवन ने कप्तान विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े लेकिन तभी कोहली (29) भी आउट हो गए. लक्ष्य छोटा था इसलिए कोई ख़ास दबाव तो नहीं था लेकिन फिर भी बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किए गए दिनेश कार्तिक ने इस अवसर का पूरा फ़ायदा उठाते हुए तीसरे विकेट के लिए धवन के साथ 66 रन जोड़े. इस दौरान धवन ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया और जब वह पूरे फॉर्म में दिख रहे थे तभी आउट हो गए. उन्होंने 68 रन बनाए. धवन के आउट होने के बाद रन बनाने की गति ज़रुर कम हुई लेकिन इस बीच कार्तिक ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया और पंड्या के साथ मिलकर टीम के करीब पुहंचा दिया. पंड्या (30) के आउट होने के बाद धोनी के साथ कार्तिक ने चौके के साथ भारत को जीत दिला दी. 

इसके पहले न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया लेकिन इस बार किवी टीम की अच्छी शुरुआत नही हुई. उसने 58 रनों पर ही अपने चार मुख्य बल्लेबाज खो दिए. मार्टिन गुप्टिल (11) और कोलिन मुनरो (10) को भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन भेजा. कप्तान केन विलियमसन (3) जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. रॉस टेलर 21 रनों के निजी स्कोर पर हार्दिक पांड्या की गेंद पर विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धौनी के हाथों लपके गए.

यहां से पिछले मैच के शतकवीर टॉम लाथम (38) और हेनरी निकोलस (42) ने पांचवें विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। किवी टीम को इस जोड़ी से काफी उम्मीदें थीं लेकिन अक्षर पटेल ने लाथम को बोल्ड कर उसे बड़ा झटका दिया.

कोलिन ग्रांडहोमे (41) ने निकोलस के साथ 47 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन 165 के कुल स्कोर पर निकोलस को भुवनेश्वर ने बोल्ड कर दिया. 

कुछ देर बाद युजवेंद्र चहल ने ग्रांडहोमे को पवेलियन भेज दिया। किवी टीम का 200 रनों के पार जाना मुश्किल लग रहा था। लेकिन, मिशेल सेंटनर ने 29 और टिम साउदी 21 रनों की अहम पारियां खेलते हुए टीम को 230 के स्कोर तक पहुंचाया.

भारत की तरफ से भुवनेश्वर ने तीन विकेट लिए। बुमराह और युजवेंद्र चहल को दो-दो विकेट मिले। पांड्या और पटेल एक-एक सफलता हासिल कर सके.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement