न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए तारीफें और बधाईयां आना बंद ही नहीं हो रही हैं जब से उन्होंने भारत को हरा कर विश्व टेस्ट चैंपिंयनशिप का खिताब अपने नाम किया है। केन विलियमसन की टीम ने कोहली की टोली को आठ विकेट से हरा कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। ये मुकाबला एक कांटे की टक्कर थी लेकिन आखिरी दिन कीवी टीम बेहतर खेली और जीत हासिल की।
दुनियाभर के फैंस और पूर्व खिलाड़ियों के बाद अब न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा आर्डर्न ने भी केन विलियमसन और ब्लैककैप्स को ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा, "ब्लैककैप्स ने न्यूजीलैंड को गर्व महसूस करवाया है। टीम की ओर से बहुत अच्छा प्रदर्शन था। केन विलियमसन और टीम लीडर्स ने एक बेहतरीन टीम बनाई थी जो कई न्यूजीलैंड के लोगों के लिए प्रेरणाश्रोत बन चुके हैं।"
उन्होंने आगे कहा, " सालों से हमने टीम को बेहतर होते हुए देखा है। टीम कल्चर ऐसा है जिसने टीम को इस स्तर पर पहुंचाया है। इस मेहनत का ही एक फल है ये जीत। हम टीम की घर वापसी का इंतजार कर रहे हैं ताकि हम उनके साथ ये खुशी मना सकें।"
केन विलियमसन (नाबाद 52) के अर्धशतक और रॉस टेलर (नाबाद 47) की शानदार पारी तथा दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 96 रनों की साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने यहां द रोज बाउल में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के छठे और अंतिम दिन बुधवार को भारत को आठ विकेट से हराकर इसका खिताब को अपने नाम किया। भारत की दूसरी पारी 170 रन पर सिमटी और उसने 138 रनों की बढ़त लेने के साथ ही कीवी टीम को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 140 रन बनाकर मैच जीत लिया और डब्ल्यूटीसी के पहले संस्करण का खिताब अपने नाम किया।