Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ: WTC Final जीतने की खुशी में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने केन एंड कंपनी को दी बधाई

IND vs NZ: WTC Final जीतने की खुशी में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने केन एंड कंपनी को दी बधाई

दुनियाभर के फैंस और पूर्व खिलाड़ियों के बाद अब न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा आर्डर्न ने भी केन विलियमसन और ब्लैककैप्स को ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए बधाई दी है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : June 24, 2021 12:40 IST
IND vs NZ: New Zealand PM Jacinda Ardern congratulates kane...
Image Source : TWITTER HANDLE/@BLACKCAPS IND vs NZ: New Zealand PM Jacinda Ardern congratulates kane williamson and co for winning WTC Final

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए तारीफें और बधाईयां आना बंद ही नहीं हो रही हैं जब से उन्होंने भारत को हरा कर विश्व टेस्ट चैंपिंयनशिप का खिताब अपने नाम किया है। केन विलियमसन की टीम ने कोहली की टोली को आठ विकेट से हरा कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। ये मुकाबला एक कांटे की टक्कर थी लेकिन आखिरी दिन कीवी टीम बेहतर खेली और जीत हासिल की।

दुनियाभर के फैंस और पूर्व खिलाड़ियों के बाद अब न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा आर्डर्न ने भी केन विलियमसन और ब्लैककैप्स को ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा, "ब्लैककैप्स ने न्यूजीलैंड को गर्व महसूस करवाया है। टीम की ओर से बहुत अच्छा प्रदर्शन था। केन विलियमसन और टीम लीडर्स ने एक बेहतरीन टीम बनाई थी जो कई न्यूजीलैंड के लोगों के लिए प्रेरणाश्रोत बन चुके हैं।"

उन्होंने आगे कहा, " सालों से हमने टीम को बेहतर होते हुए देखा है। टीम कल्चर ऐसा है जिसने टीम को इस स्तर पर पहुंचाया है। इस मेहनत का ही एक फल है ये जीत। हम टीम की घर वापसी का इंतजार कर रहे हैं ताकि हम उनके साथ ये खुशी मना सकें।"

केन विलियमसन (नाबाद 52) के अर्धशतक और रॉस टेलर (नाबाद 47) की शानदार पारी तथा दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 96 रनों की साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने यहां द रोज बाउल में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के छठे और अंतिम दिन बुधवार को भारत को आठ विकेट से हराकर इसका खिताब को अपने नाम किया। भारत की दूसरी पारी 170 रन पर सिमटी और उसने 138 रनों की बढ़त लेने के साथ ही कीवी टीम को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 140 रन बनाकर मैच जीत लिया और डब्ल्यूटीसी के पहले संस्करण का खिताब अपने नाम किया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement