Highlights
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज में आज आखिरी मैच है
- टीम इंडिया ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है
- न्यूजीलैंड की कोशिश आखिरी मुकाबले में जीतकर दर्ज करने की होगी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आज आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज में अबतक कुल दो मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम ने लगातार जीत दर्जकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लिया है। ऐसे में अब टीम की कोशिश होगी की वह अपने इस आखिरी मैच में मेहमान
वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड लगातार दो हार से हताश है और उसकी कोशिश होगी की आखिरी मैच को जीतकर वह सीरीज में एक सुखद अंत करें। हालांकि किवी टीम के लिए ऐसा होता आसान नहीं लग रहा है। दरअसल टी-20 सीरीज में टीम के कई मुख्य खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले रहे हैं। ऐसे में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के सामने चुनौती मुश्किल है।
ऐसे में इस मुकाबले से पहले आईए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ अहम जानकारी-
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज का तीसरा T20I मैच कब खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा T20I मैच 21 नवंबर को खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज के तीसरे मैच का आयोजन कहां हो रहा है?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा T20I मैच का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे T20I मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे T20I मैच का लाइव प्रसारण आप भारतीय समय के मुताबिक शाम के 07:00 बजे से देख सकेंगे। टॉस शाम 6:30 बजे होगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे T20I मैच को किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा T20I मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।