Highlights
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच कानपुर में खेला जा रहा है
- भारत ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है
- भारत के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को प्लेइंग में शामिल किए गया है
IND vs NZ , India vs New Zealand 1st Test Day 1
भारत ने कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 258 रन बनाये। श्रेयस अय्यर 75 रन और रविंद्र जडेजा 50 रन बनाकर नाबाद हैं। न्यूजीलैंड की ओर से काइल जैमीसन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3 भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इससे पहले भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे 35 रन जबकि चेतेश्वरर पुजारा 26 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और 52 रन की पारी खेली। मयंक अग्रवाल बतौर सलामी बल्लेबाज सिर्फ 13 रनों का ही योगदान कर सके।प्लेइंग इलेवन-
भारत : शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव।
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले।