Highlights
- भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला
- वेंकटेश अय्यर ऑलराउंडर के तौर पर कर रहे टीम इंडिया के लिए डेब्यू
- तीन टी-20 मैचों की सीरीज का यह पहला मुकाबला जयपुर में खेला जा रहा है
सुर्यकुमार यादव (62) के अर्द्धशतक और रोहित शर्मा के 48 रनों की बेहतरीन पारी के दमपर तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया था। भारत ने इस स्कोर के जवाब में 19.4 ओवर में 166 रन बना लिए।
दोनों टीमों का प्लेइंग XI-
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड- मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी (कप्तान), टॉड एस्टल, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
India vs New Zealand, 1st T20I Live cricket socre