Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ: डेवोन कॉनवे भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

IND vs NZ: डेवोन कॉनवे भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

फॉर्म में चल रहे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिशेल को भारत के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट की आगामी सीरीज के लिए चोटिल डेवोन कॉनवे की जगह टीम में शामिल किया गया है।

Reported by: Bhasha
Published : November 14, 2021 11:21 IST
IND vs NZ Devon Conway ruled out of Test series against India
Image Source : TWITTER/ TWITTER/BLACKCAPS IND vs NZ Devon Conway ruled out of Test series against India

वेलिंगटन। फॉर्म में चल रहे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिशेल को भारत के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट की आगामी सीरीज के लिए चोटिल डेवोन कॉनवे की जगह टीम में शामिल किया गया है। बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की जीत के दौरान कॉनवे के हाथ में फ्रेक्चर हो गया था जिसके कारण वह भारत दौरे और रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आईसीसी टी0 विश्व कप फाइनल से बाहर हो गए हैं। 

T20 World Cup 2021: हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ने के लिए फैन्स से मांगी माफी

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि कॉनवे अगले हफ्ते भारत के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के बाद टी20 टीम के साथ स्वदेश लौटेंगे जबकि मिशेल टेस्ट श्रृंखला के लिए वहीं रुकेंगे। 

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) की ओर से जारी बयान में स्टीड ने कहा, ‘‘यह निराशाजनक है कि डेवोन नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की पहली श्रृंखला से बाहर हो गया है लेकिन यह किसी अन्य खिलाड़ी के लिए मौका है।’’ 

NZ vs AUS FINAL: कोहली का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का वॉर्नर के पास आखिरी मौका

उन्होंने कहा,‘‘डेरिल की विविधता कई बल्लेबाजी क्रम पर काम आ सकती है और इस समय निश्चित तौर पर वह आत्मविश्वास से भरा है।’’ 

स्टीड ने कहा,‘‘उसने साबित किया है कि वह टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सकता है और मुझे पता है कि वह दोबारा टेस्ट टीम से जुड़ने को लेकर रोमांचित है।’’ 

जयपुर में 17 नवंबर से शुरू हो रही तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम सोमवार को भारत पहुंचेगी। दूसरा टी20 रांची में 19 नवंबर जबकि तीसरा कोलकाता में 21 नवंबर को खेला जाएगा। दो टेस्ट की श्रृंखला का पहला टेस्ट कानपुर में 25 नवंबर से जबकि दूसरा टेस्ट मुंबई में तीन दिसंबर से खेला जाएगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement