Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ 1st T20I Head to Head Records : ये है भारत और न्यूजीलैंड का T20 रिपोर्ट कार्ड, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी

IND vs NZ 1st T20I Head to Head Records : ये है भारत और न्यूजीलैंड का T20 रिपोर्ट कार्ड, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 18 T20I मुकाबले खेले गए हैं। इसमें 9 बार कीवी टीम बाजी मारने में कामयाब रही है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : November 17, 2021 13:20 IST
IND vs NZ 1st T20I Head to Head Records
Image Source : GETTY IND vs NZ 1st T20I Head to Head Records

Highlights

  • न्यूजीलैंड T20I सीरीज में डेवॉन कानवे के बिना उतरेगा।
  • सीरीज भारत की ओर से कई बड़े नाम नजर नहीं आएंगे जिसमें कोहली और बुमराह शामिल हैं।
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20I सीरीज में कुल 3 मैच खेले जाएंगे।

भारत और न्यूजीलैंड की टीम जब जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाने वाले 3 मैचों की सीरीज के पहले T20I मुकाबले में आमने-सामनें होंगी तो दोनों टीमों की नजरें एक नई शुरुआत करने पर होगी। भारत का लक्ष्य जहां T20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद नए कप्तान रोहित शर्मा और नए कोच राहुल द्रविड़ की निगरानी में मजबूत टीम बनाने की तैयारी में जुटना होगा। वहीं, न्यूजीलैंड का इरादा फाइनल की गलतियों से सबक लेकर आने वाले टूर्नामेंट पर फोकस करना होगा।

आइए एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के स्क्वॉड, इंजरी अपडेट और हेड टू हेड रिकॉर्ड पर

हेड टू हेड

कुल मैच - 18

भारत जीता- 8
न्यूजीलैंड जीता-9

भारत ने हाल ही में खेले गए T20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का सामना किया था जिसमें उसे 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

इस सीरीज में पूर्व कप्तान विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। वहीं, शार्दुल ठाकुर, राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में जगह नहीं दी गई है।
 
भारत: रोहित शर्मा (c), ऋषभ पंत (wk), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, रुतुराज गायकवाड़।

न्यूजीलैंड इस सीरीज में डेवॉन कानवे के बिना उतरेगा जो चोट के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं है। कॉनवे की जगह टिम सीफर्ट खेलते नजर आएंगे।

न्यूजीलैंड: टिम सीफर्ट (wk), टिम साउथी (c), मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, काइल जैमीसन, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, टॉड एस्टल, एडम मिल्न।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement