Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ,1st ODI: क्या न्यूजीलैंड को पटखनी दे पाएगी 'विराट' सेना? देखें, रिकॉर्ड

IND vs NZ,1st ODI: क्या न्यूजीलैंड को पटखनी दे पाएगी 'विराट' सेना? देखें, रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच भारतीय धरती पर अब तक पांच वनडे सिरीज़ खेली जा चुकी है और सभी भारत जीता है। भारत ने 1988 में 4-0 से, 1995 में 3-2 से, 1999 में 3-2 से, 2010 में 5-0 से और 2016 में 3-2 से जीत हासिल की थी।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 22, 2017 9:43 IST
India-vs-NZ
India-vs-NZ

मुंबई: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सिरीज़ का पहला मुक़ाबला आज मुंबई को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। रिकॉर्ड और फ़ॉर्म को देखा जाए तो टीम इंडिया का पलड़ा बहुत भारी नज़र आता है। एक तरफ जहां विराट कोहली की कप्तानी में इंडियन टीम शानदार फ़ॉर्म में चल रही है वहीं न्यूज़ीलैंड की टीम का वनडे क्रिकेट में भारतीय ज़मीन पर भारत के ख़िलाफ़ बेहद कमज़ो है। न्यूज़ीलैंड ने 1987 से अब तक टीम इंडिया के खिलाफ इंडिया में 32 वनडे खेले है जिसमें से 24 में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है जबकि न्यूज़ीलैंड को सिर्फ सात में जीत मिली है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।

टेस्ट खेलने वाली टीमों में भारतीय ज़मीन पर वनडे क्रिकेट में इससे खराब रिकॉर्ड सिर्फ जिम्बाब्वे का ही है। जिम्बाब्वे ने भारत में टीम इंडिया के खिलाफ 19 वनडे खेले हैं, इसमें से उसे सिर्फ तीन में जीत मिली है। 15 में भारत जीता, जबकि एक मैच टाई रहा।

हर सिरीज़ में भारत जीता

भारत और न्यूजीलैंड के बीच भारतीय धरती पर अब तक पांच वनडे सिरीज़ खेली जा चुकी है और सभी भारत जीता है। भारत ने 1988 में 4-0 से, 1995 में 3-2 से, 1999 में 3-2 से, 2010 में 5-0 से और 2016 में 3-2 से जीत हासिल की थी।

विराट के पास मौक़ा टॉप स्कोरर बनने का

इस सिरीज़ में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास मौक़ा टॉप स्कोरर बनने का मौक़ा है। कोहली ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट (तीनों फॉर्मेट) में 37 मैचों में 1841 रन बनाए हैं और वह तीसरे स्थान पर हैं। साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला 33 मैचों में 1985 रन बनाकर पहले और इंग्लैंड के जो रूट 30 मैचों 1841 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं।

रोहित वनडे में हज़ार रन के करीब

रोहित शर्मा इस साल वनडे क्रिकेट में एक हज़ार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बनने के बेहद करीब हैं। रोहित ने 2017 में 15 वनडे मैचों में 902 रन बनाए हैं। कोहली इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस साल वनडे में 1000 रन का आंकड़ा पार किया है। उन्होंने 23 मैचों में 1197 रन बनाए हैं। रोहित और विराट के बीच इंग्लैंड के जो रूट हैं जिन्होंने 2017 में वनडे में 19 मैचों में 983 रन बनाए हैं।

पहला मैच जीतकर इंडिया के सिर फिर आ सकता है वनडे का ताज

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत के साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम रैंकिंग में भारत को पीछे छोड़ कर नंबर एक बन गई है। अगर टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे जीत लेती है तो वह फिर से टॉप पर आ जाएगी। अगर साउथ अफ्रीका की टीम बांग्लादेश से तीसरा वनडे जीतती है तो भी पहला वनडे जीतते ही भारतीय टीम फिर से नंबर एक बन जाएगी लेकिन नंबर वन बने रहने के लिए उसे सिरीज़ 3-0 से जीतनी होगी। अगर बांग्लादेश की टीम तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो भारत न्यूज़ीलैंड से सिरीज़ 2-1 से जीत कर भी नंबर एक बना रहेगा।

न्यूजीलैंड से सीरीज का शेड्यूल

  • 22 अक्टूबर : पहला वनडे- मुंबई
  • 25 अक्टूबर : दूसरा वनडे- पुणे
  • 29 अक्टूबर : तीसरा वनडे- कानपुर
  • 01 नवंबर : पहला टी-20- दिल्ली
  • 04 नवंबर : दूसरा टी-20- राजकोट
  • 07 नवंबर : तीसरा टी-20- तिरुवनंतपुरम

नोट : सभी वनडे मैच दोपहर 1:30 से और सभी टी 20 मैच शाम 7:00 बजे शुरू होंगे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement