Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Nz, 1st ODI: लैथम की पारी कोहली पर भारी, न्यूज़ीलैंड ने भारत को दी छह विकेट से मात

Ind vs Nz, 1st ODI: लैथम की पारी कोहली पर भारी, न्यूज़ीलैंड ने भारत को दी छह विकेट से मात

टॉम लैथम (नाबाद 103) और रॉस टैलर (95) के बीच 200 रनों की साझेदारी की मदद से आज यहां न्यूज़ीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सिरीज़ के पहले मैच में भारत को 6 विकेट से हरा दिया.

Written by: India TV Sports Desk
Published : October 22, 2017 22:16 IST
Tom Latham
Tom Latham

मुंबई: टॉम लैथम (नाबाद 103) और रॉस टैलर (95) के बीच 200 रनों की साझेदारी की मदद से आज यहां न्यूज़ीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सिरीज़ के पहले मैच में भारत को 6 विकेट से हरा दिया. न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 50 ओवर में 281 रन बनाने थे जो उसने चार विकेट खोकर 49 ओवर में बना लिए. लैथम और टैलर के अलावा ओपनर गप्टिल (32) और मनरो (28) ने भी महत्वपूर्ण योगदान किया. भारत के लिए भुवनेश्वर, बूमराह, कुलदीप और पंड्या ने एक-एक विकेट लिया.

लैथम, टैलर की भारत के ख़िलाफ़ सर्वश्रेष्ठ साझेदारी

भारत के 281 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने लैथम नाबाद 103 और टेलर 95 के बीच चौथे विकेट की 200 रन की साझोदारी की बदौलत 49 ओवर में चार विकेट पर 284 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। लैथम ने 102 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के मारे जबकि टेलर ने 100 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके जड़े। लैथम और टेलर की यह साझोदारी भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैचों में चौथे विकेट की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। इन दोनों ने टेलर और स्काट स्टायरिस का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने अगस्त 2010 में दांबुला में 190 रन जोड़े थे। इसके अलावा यहां वानखेड़े स्टेडियम पर भी किसी भी विकेट की यह सबसे बड़ी साझोदारी है। 

कोहली ने तोड़ा पोंटिंग का रिकॉर्ड

इससे पहले भारत ने अपना 200वां वनडे खेल रहे कप्तान कोहली 121 के रिकार्ड 31वें शतक की बदौलत धीमी शुरुआत से उबरते हुए आठ विकेट पर 280 रन बनाए थे। 

कोहली ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 125 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के जड़ने के अलावा दिनेश कार्तिक 37 के साथ चौथे विकेट के लिए 73 और महेंद्र सिंह धोनी 25 के साथ पांचवें विकेट के लिए 57 रन की दो महत्वपूर्ण साझोदारियां भी की। 

यह पहली बार है जब भारत को स्वदेश में कोहली के शतक के बावजूद हार का सामना करना पड़ा है। कोहली के 31 शतकों में से 26 बार भारत ने जीत दर्ज की जबकि पांच बार उसे हार का सामना करना पड़ा। कोहली इस शतक के साथ एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक के मामले में आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 30 को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए। कोहली से अधिक वनडे शतक अब सिर्फ भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 49 के नाम दर्ज हैं। इसके साथ ही कोहली अपने 200वें वनडे मैच में शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले यह उपलब्धि सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज थी। 

बोल्ट ने कसा भारतीय बल्लेबाज़ी का नटबोल्ट

न्यूजीलैंड की ओर से तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर चार जबकि टिम साउथी ने 73 रन देकर तीन विकेट चटकाए। बायें हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट हासिल किया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड को कोलिन मुनरो 28 और मार्टिन गुप्टिल 32 की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़कर सतर्क शुरुआत दिलाई। गुप्टिल ने भुवनेश्वर कुमार 56 रन पर एक विकेट के पहले ओवर में लगातार दो चौके जड़े जबकि मुनरो ने इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में छक्का मारा। मुनरो 13 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब जसप्रीत बुमराह 56 रन पर एक विकेट की गेंद पर केदार जाधव ने उनका कैच टपका दिया। वह हालांकि इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और बुमराह की ही गेंद पर कार्तिक को बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच दे बैठे। 

कुलदीप 64 रन पर एक विकेट ने अपने अगले ओवर में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 06 को एक्ट्रा कवर में जाधव के हाथों कैच कराया। गुप्टिल भी इसके बाद हार्दिक पंड्या 46 रन पर एक विकेट की शार्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में हवा में लहरा गए और कार्तिक ने डीप सयर लेग से आगे की ओर दौड़ते हुए कैच लपका। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन था। टेलर और लैथम ने इसके बाद भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया। टेलर ने कुलदीप पर चौके के साथ 22वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया। टेलर ने युजवेंद्र चहल पर दो रन के साथ 58 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि लैथम ने भी इतनी ही गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की। लैथम ने बुमराह पर चौके के साथ 39वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। न्यूजीलैंड को अंतिम 10 ओवर में जीत के लिए 69 रन की दरकार थी जिसे हासिल करने में टीम का कोई परेशानी नहीं हुई। 

रोहित की अति आक्रामकता का भुगतना पड़ा ख़ामियाज़ा​

इससे पहले कोहली ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन बोल्ट की तूफानी गेंदबाजी के सामने भारत ने 29 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा 18 और शिखर धवन 09 के विकेट गंवा दिए। बोल्ट की आफ साइड से बाहर की ओर से मूव होती गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में धवन ने विकेटकीपर लैथम को आसान कैच थमाया। रोहित ने तेज गेंदबाज टिम साउथी पर पुल करके लगातार दो छक्के जड़े लेकिन दोनों ही मौकों पर वह भाग्यशाली रहे कि गेंद फाइन लेग पर खड़े एडम मिल्ने के पर से छह रन के लिए निकल गई। 

रोहित को हालांकि अति आक्रामकता का खामियाजा भुगतना पड़ा जब वह बोल्ट की सीधी गेंद पर खराब शाट खेलकर बोल्ड हो गए। कोहली और केदार जाधव 12 ने इसके बाद पारी को संवारने की कोशिश की। टीम हालांकि पहले 10 ओवर में दो विकेट पर 37 रन ही बना सकी। कोहली ने मिल्ने पर चौका जड़ने के बाद कोलिन डि ग्रैंडहोम का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया। जाधव ने सेंटनर पर अपना पहला चौका जड़ा लेकिन अगली ही गेंद पर गेंदबाज को वापस कैच दे बैठे। कोहली और जुलाई के बाद पहला वनडे खेल रहे कार्तिक ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। कार्तिक ने सेंटनर और ग्रैंडहोम पर चौके जड़े। कोहली 29 रन के निजी स्कोर पर ग्रैंडहोम की गेंद पर भाग्यशाली रहे जब कवर में सेंटनर ने उनका बेहद आसान कैच टपका दिया। 

कार्तिक जब अच्छी लय में दिख रहे थे तब साउथी की शार्ट गेंद को हवा में खेल गए और मुनरो ने लांग लेग पर कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। उन्होंने 47 गेंद की अपनी पारी में चार चौके मारे। कोहली ने इसके बाद धोनी के साथ मिलकर स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। धोनी ने बोल्ट और मुनरो पर चौके मारे। उन्होंने बोल्ट की गेंद पर एक रन के साथ 41वें ओवर में भारत के 200 रन पूरे किए लेकिन इसी ओवर में प्वाइंट पर गुप्टिल को आसान कैच दे बैठे। कोहली साउथी पर दो चौकों के साथ 96 रन के स्कोर तक पहुंचे और फिर साउथी की गेंद पर एक रन के साथ 111 गेंद में अपना 31वां वनडे शतक पूरा किया। पंड्या 16 बोल्ट की गेंद को हवा में लहरा बैठे और विलियमसन ने उनका शानदार कैच लपका। 

कोहली और भुवनेर कुमार 15 गेंद में 26 रन, दो चौके, दो छक्के ने साउथी के पारी के अंतिम ओवर में पवेलियन लौटने से पहले कुछ शानदार शाट खेले जिससे टीम अंतिम आठ ओवर में 77 रन जोड़ने में सफल रही। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement