Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India vs New Zealand, 1st ODI: 300 के विकेट पर 280 बनाएगा तो कैसे जीतेगा इंडिया

India vs New Zealand, 1st ODI: 300 के विकेट पर 280 बनाएगा तो कैसे जीतेगा इंडिया

वनडे सिरीज़ के पहले मैच में चैंपियन ट्रॉफ़ी के बाद पहला वनडे मैच खेल रही न्यूज़ीलैंड ने वो कर दिखाया जो किसी ने सोचा तक न था.

Written by: Feeroz Shaani
Published : October 22, 2017 22:50 IST
Dhoni, Kohli
Dhoni, Kohli

मुंबई: वनडे सिरीज़ के पहले मैच में चैंपियन ट्रॉफ़ी के बाद पहला वनडे मैच खेल रही न्यूज़ीलैंड ने वो कर दिखाया जो किसी ने सोचा तक न था. पहले मैच में न्यूज़ीलैंड ने न सिर्फ़ टीम इंडिया को चारों ख़ाने चित कर दिया बल्कि वनडे रैंकिंग में फिर से टॉप पर पहुंचने के उसके सपने को फिलहाल तोड़ दिया. मैच की शुरुआत इंडिया के हक़ में हुई जब कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. ज़ाहिर है कोहली को 300+ के स्कोर की उम्मीद थी लेकिन बने सिर्फ 280 जो मेहमान टीम ने बहुत आसानी से 49 ओवर में चार विकेट खोकर बना लिए. टॉम लैथम और रॉस टैलर ने चौथे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को आगे के मैचों के लिए भी झटका दे दिया.

अगर हम बात करें कि आख़िर वो क्या कारण थे कि इतने ज़बरदस्त फ़ॉर्म में चल रही इंडिया हार कैसे गई तो कुछ बातें सामने निकलकर आती है.

1- ओपनर्स फ़्लॉप, रोहित की अति आक्रमकता पड़ी भारी

कोहली ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन बोल्ट की तूफानी गेंदबाजी के सामने भारत ने 29 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा 18 और शिखर धवन 09 के विकेट गंवा दिए. ऑफ स्टंप के बाहर की बॉल को खेलने की धवन की कमज़ोरी ने बोल्ट ने समझा और उन्हें वहीं परेशान किया. दूसरी तरफ रोहित को अति आक्रामकता का ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ा जब वह बोल्ट की सीधी गेंद पर ख़राब शाट खेलकर बोल्ड हो गए। इस शॉट के पहले भी बचे थे लेकिन ग़लती से सबक नहीं लिया.

2- मध्यक्रम फिर चरमराया

दो विकेट गिरने के बाद हालंकि कोहली ने दिनेश कार्तिक के साथ पारी संबालने की कोशिश लेकिन कार्तिक के आउट होते ही विकेट गिरने लगे. धोनी ने ज़रुर कुछ साथ दिया लेकिन वो भी ज़्यादा देर टिक नहीं सके. ऐसे समय ज़रुरत थी कि कोई बल्लेबाज़ कोहली के साथ टिकता और स्कोर 300 के पार ले जाता लेकिन ऐसा हुआ नही और टीम इंडिया को 30-40 रनों की कमी पड़ गई. मैच के बाद कोहली ने भी ये बात स्वीकार की.

3- कुलदीप, चहल का फ़्लॉप होना

कुलदीप यादव को इन दिनों टीम इंडिया का तुरुप का पत्ता माना जाता है लेकिन वह नहीं चले. चहल के साथ उन्होंने जिस तरह से हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को परेशान किया था, वो धार आज नदराद थी. लैथम ने जिस तरह से दोनों पर स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट खेले उसे देखकर तो लगता है कि कहं आगे के मैचों में इनका आत्मविश्वास ही न डगमगा जाए.

4- बोल्ट, साउदी, सेंटनर ने कसा भारतीय बल्लेबाज़ों पर शिकंजा

न्यूजीलैंड ने लगता है कि दौरे के पहले अच्छी तरह होमवर्क कर रखा था और यही वजह है कि उसके तेज़ गेंदबाज़ों ने भारतीय बल्लेबाज़ों की कमज़ोरियों पर ख़ास ध्यान दिया. ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर चार जबकि टिम साउथी ने 73 रन देकर तीन विकेट चटकाए. बायें हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

5- केदार जाधव को क्यों नही दी बॉलिंग

जब लैथम और टैलर लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे थे तब इस जोड़ी को तोड़ने के लिए कप्तान कोहली हर हथकंडे अपनाए. उन्होंने बॉलर्स बदले, उनके छोर बदले लेकिन उनकी नज़र केदार जाधव पर क्यों नहीं पड़ी, ये हैरान करने वाली बात है. जाधव हमेशा ब्रेक थ्रू दिलवाते हैं लेकिन इस मैच में कोहली ने उनसे एक ओवर भी नहीं करवाया.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement