विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला आज नामीबिया के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रही। ये मुकाबला बतौर टी-20 के कप्तान विराट कोहली का आखिरी मैच है और इस मैच में धमाकेदारी जीत हासिल कर टीम इंडिया अच्छे नोट पर अभियान खत्म करना चाहेगी।
ऐसे में इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों से जुड़ी कुछ अहम जानकारी-
भारत बनाम नामीबिया के बीच टी-20 विश्व कप 2021 का 42वां मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम नामीबिया के बीच टी-20 विश्व कप 2021 का 42वां मैच, 8 नवंबर को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत बनाम नामीबियाके बीच टी-20 विश्व कप 2021 का 42वां मैच?
भारत बनाम नामीबिया के बीच टी20 विश्व कप 2021 का 42वां मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
कब शुरू होगा भारत बनाम नामीबिया के बीच का मुकाबला?
भारत बनाम नामीबिया के बीच टी20 विश्व कप यह मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि टॉस 7 बजे होगा।
कहां होगा टी20 विश्व कप में भारत बनाम नामीबिया के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट?
भारत बनाम नामीबिया के बीच मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports 1, Star Sports 2 और Star Sports 3) पर हिंदी व इंग्लिश कमेंट्री में होगा।
IND vs NAM T20 World Cup: भारत के आखिरी मुकाबले में ये हो सकती है आपकी ड्रीम टीम
कहां होगा टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम नामीबिया के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत बनाम नामीबिया के बीच मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं।