Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG : जब विराट मुझसे कुछ भी पूछेगा तो मैं उसे बताऊंगा - अजिंक्य रहाणे

IND vs ENG : जब विराट मुझसे कुछ भी पूछेगा तो मैं उसे बताऊंगा - अजिंक्य रहाणे

रहाणे ने यह भी कहा कि शुक्रवार से यहां शुरू हो रही श्रृंखला में इंग्लैंड जैसी बेहतरीन टीम के खिलाफ आत्ममुग्धता की कोई जगह नहीं है। 

Reported by: Bhasha
Published : February 03, 2021 19:58 IST
IND vs ENG: When Virat asks me anything, I will tell him - Ajinkya Rahane
Image Source : GETTY IMAGES IND vs ENG: When Virat asks me anything, I will tell him - Ajinkya Rahane

चेन्नई। अजिंक्य रहाणे ने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभायी थी लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली चुनौतीपूर्ण टेस्ट श्रृंखला में पीछे से विराट कोहली की मदद करना चाहेंगे। रहाणे ने यह भी कहा कि शुक्रवार से यहां शुरू हो रही श्रृंखला में इंग्लैंड जैसी बेहतरीन टीम के खिलाफ आत्ममुग्धता की कोई जगह नहीं है। 

आगामी मैचों से ही जून में लॉर्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड की प्रतिद्वंद्वी टीम का फैसला होगा। 

ये भी पढ़ें - बीसीसीआई सचिव जय शाह ने लिया इकाना स्टेडियम में सुविधाओं का जायजा

रहाणे ने बुधवार को वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘मेरा काम पीछे से विराट की मदद करना है। मेरा काम अब सचमुच आसान है। जब विराट मुझसे कुछ भी पूछेगा तो मैं उसे बताऊंगा। विराट कप्तान था और वह पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौटा था। इसलिये मैं ऑस्ट्रेलिया में कप्तान बना।’’ 

इस सीनियर बल्लेबाज ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में जीत अब उनके लिये बीती बात हो गयी है। 

ये भी पढ़ें - सचिन तेंदुलकर का रिहाना को जवाब! जानिए क्या कहा

उन्होंने कहा,‘‘ऑस्ट्रेलिया में जीत अब बीती बात है। हम वर्तमान में हैं। हम इंग्लैंड की टीम का सम्मान करते हैं जिसने श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला जीती। हम अच्छी ब्रांड का क्रिकेट खेलना चाहते हैं और हम कुछ भी हलके में नहीं ले रहे।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में अभी तीन-चार (पांच) महीने का समय है। ध्यान मौजूदा श्रृंखला पर होना चाहिए। न्यूजीलैंड काफी अच्छी खेली और वह फाइनल में पहुंचने की हकदार है। हम एक बार में एक ही मैच पर ध्यान लगायेंगे।’’ 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : टेस्ट सीरीज शुरू होने से दो दिन पहले इंग्लैंड की टीम में शामिल हुआ ये बल्लेबाज

उप-कप्तान ने टीम के संयोजन के बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन संकेत दिया कि चेपॉक स्पिनरों के लिये मददगार पिच होगी। जब उनसे पूछा गया कि स्पिनर अक्षर पटेल को टेस्ट पर्दापण दिया जायेगा तो उन्होंने कहा,‘‘हम कल की ट्रेनिंग के बाद संयोजन पर फैसला करेंगे। भारतीय विकेट में हमेशा स्पिनरों के लिये कुछ न कुछ रहा है। हम खुद को मजबूत करेंगे। इंतजार करते हैं और देखते हैं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement