Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पिछले इंग्लैंड दौरे पर इतना खराब था विराट का प्रदर्शन कि आंकड़े देखकर उड़ जाएंगे आपके होश!

पिछले इंग्लैंड दौरे पर इतना खराब था विराट का प्रदर्शन कि आंकड़े देखकर उड़ जाएंगे आपके होश!

2014 के इंग्लैंड दौरे पर विराट ने लगातार ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर अपना विकेट गंवाया था। लेकिन 2014 के बाद विराट ने अपनी इस कमजोरी को अपनी ताकत बनाया और हर विदेशी दौरे पर अपने बल्लेबाज़ी से रनों का अंबार लगाया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: June 26, 2018 16:25 IST
विराट कोहली- India TV Hindi
विराट कोहली

टेस्ट क्रिकेट हो...या वनडे क्रिकेट हो...या फिर बात हो टी-20 में धमाकेदार बल्लेबाजी की...मौजूदा वक्त में विराट कोहली बल्लेबाज़ी में दुनिया का सबसे बड़ा खिलाड़ी है। क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज विराट की तुलना अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से करने लगे हैं। लेकिन विराट को अभी तक इंग्लैंड में अपनी बल्लेबाज़ी का लोहा मनवाना है। विराट के जहन में अभी तक कहीं ना कही 2014 का इंग्लैंड दौरा है। 

2014 के इस इंग्लैंड दौरे पर विराट ने 5 मैचों में 13 की मामूली औसत से महज 134 रन बनाए थे। जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 39 रन था। 2014 के इंग्लैंड दौरे पर विराट ने लगातार ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर अपना विकेट गंवाया था। लेकिन 2014 के बाद विराट ने अपनी इस कमजोरी को अपनी ताकत बनाया और हर विदेशी दौरे पर अपने बल्लेबाज़ी से रनों का अंबार लगाया। विराट के आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि अब ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदे उनकी कमजोरी नहीं हैं।    

इंग्लैंड के दौरे के तुरंत बाद विराट ने ऑस्ट्रेलियाई दोरे पर खेले 4 टेस्ट मैचों में 86.50 के दमदार औसत से 692 रन बना डाले। इस दौरे पर विराट ने एक दो नहीं 4 शतक जड़ अपनी बल्लेबाज़ी से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की नाक में दम कर दिया। 2016 के वेस्टइंडीज़ दौरे पर भी विराट ने विदेशी सरजमी पर अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा। इस दौरे पर विराट ने 4 टेस्ट मैचों में 62 के औसत से 251 रन बनाए।   

2017-18 के दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भी विराट ने विदेशी ज़मीन पर अपनी दमदार बल्लेबाज़ी की जलवा बिखेरा। इस दौरे पर खेले 3 टेस्ट मैचों में विराट ने 47.66 के औसत 286 रन बनाए। केवल टेस्ट क्रिकेट ही नहीं वनडे में भी विराट इंग्लैंड जाकर सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड्स को धवस्त कर सकते हैं । विराट वनडे में भी सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं। ये रिकॉर्ड है वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 10 हजार रन बनाने का। सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 10 हज़ार रन 259 पारियों में बनाए थे। जबकि विराट महज 200 पारियों में ही अब तक 9588 रन बना चुके हैं। इंग्लैंड में होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में विराट के पास सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। विराट अभी भी सचिन तेंदुलकर से 59 पारियां आगे हैं तो ऐसे में सचिन के इस रिकॉर्ड का टूटना तय है।   

टीम का कप्तान होने के बावजूद विराट ने जिस जिम्मेदारी से विदेशी जमीन पर रन बनाए हैं। विराट जानते हैं अगर उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को इंग्लैंड में जीत दर्ज करनी है। तो उन्हें इस बार हर हाल में इंग्लैंड की तेज पिचों पर अपने बल्ले का दम दिखाना होगा।      

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement