भारत ने अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 8 रन से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल कर ली। हालांकि इस मैच के दौरान टीवी अंपायर को फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया। जिसकी वजह ये रही कि अंपायर के सॉफ्ट सिग्नल के चलते पहले तो सूर्य कुमार यादव और बाद में वाशिंग्टन सुंदर को भी आउट दिया गया। जिससे कप्तान विराट कोहली भी डग आउट में अंपायर के इन फैसलों से काफी निराश दिखाई दिए। जिसके चलते उन्होंने मैच के बाद निराशा भी जताई है।
टीम इंडिया के कप्तान कोहली का मानना है कि जब अंपायर के पास आउट या नॉट आउट देने का फैसला है तो फिर उनके पास ये विकल्प क्यों नहीं है कि 'उन्हें नहीं पता'। कोहली ने मैच के बाद कहा, "टेस्ट सीरीज के दौरान भी ऐसा ही हुआ था। जब मैं अजिंक्य रहाणे के बिल्कुल बगल में खड़ा था। उसने कैच लपका था, लेकिन इसको लेकर श्योर नहीं था। फैसला तीसरे अंपायर के पास गया। अगर फील्डर को इसमें शक होता है तो स्क्वायर लेग पर खड़ा अंपायर कैसे इसे साफ तरीके से देख सकता है? सॉफ्ट सिग्नल काफी अहम हो गया है और यह काफी ट्रिकी है। मुझे समझ नहीं आता कि क्यों ऐसा नहीं हो सकता कि अंपायर के पास मुझे नहीं पता का फैसला सुनाने का ऑप्शन नहीं हो सकता है। इस तरह के फैसला मैच का नतीजा पलट सकते हैं। कल को यह कोई और टीम हो सकती है।"
गौरतलब है कि डेब्यू मैच में 31 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेलने वाले सूर्यकुमार ने पारी के 14वें ओवर में सैम कर्रन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में डेविड मलान को कैच दे बैठे। हालांकि रिप्ले में नजर आ रहा था कि मलान ने कैच सही तरीक से नहीं पकड़ा है और गेंद जमीन को छू गई है लेकिन सॉफ्ट सिग्नल आउट होने के चलते सूर्यकुमार यादव को थर्ड अंपायर वीरेंदर शर्मा ने आउट करार दिया। जिसके बाद फैंस ने अंपायर को सोशल मीडिया में ट्रोल करना भी शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें- VIDEO : सूर्यकुमार विवादास्पद तरीके से हुए आउट, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
जबकि उसके बाद मैच के अंतिम क्षणों में वाशिंग्टन सुंदर ने भी शानदार शॉट मारा ओर उसमें ऐसा प्रतीत हो रहा था कि आदिल राशिद का पैर बाउंड्री लाइन पर टच कर गया है। मगर मैदानी अंपायर द्वारा सॉफ्ट सिग्नल आउट दिए जाने चलते उन्हें पवेलियन जाना पड़ा। जिसके बाद भी कप्तान कोहली काफी नाराज दिखाई दिए और फैंस ने सोशल मीडिया पर दोबारा अंपायर को ट्रोल किया।
यह भी पढ़ें- 'सुपरमैन' बने बेन स्टोक्स, हार्दिक पंड्या का बेहतरीन कैच लपक कर मचाई सनसनी- देखें वीडियो
बता दें कि टीम इंडिया की अंत में 8 विकेट की जीत से 5 मैचों की सीरीज अब 2-2 से बराबरी पर आ पहुंची है। जिसका अंतिम और एक तरीके से फ़ाइनल मुकाबला 20 मार्च को खेला जाएगा।