Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Eng : इंग्लैंड में कोहली ने हासिल की यह खास उपलब्धि, सचिन-द्रविड़ के बाद बने तीसरे भारतीय

Ind vs Eng : इंग्लैंड में कोहली ने हासिल की यह खास उपलब्धि, सचिन-द्रविड़ के बाद बने तीसरे भारतीय

टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ उसके सरजमीं पर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सचिन पहले पायदान पर हैं। उन्होंने इस विरोधी टीम के 17 मैचों खिलाफ 54.31 की औसत से 1575 रन बनाए हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : September 05, 2021 20:45 IST
virat kohli 1000 runs, kohli 1000 test runs, india tour of england, ind vs eng, england india tests,
Image Source : GETTY virat kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली से पहले ऐसा सिर्फ दो पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ही कर पाए हैं।

दरअसल कोहली टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में 1000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट मैच में कोहली ने 96 गेंदों का सामना करते हुए 44 रनों की पारी खेली। ऐसे में यह कहा सकता है की निरंतर अपने शतक से चूक रहे कोहली ने इस बुरे दौर में भी एक नया कीर्तिमान बनाया है।

यह भी पढ़ें- स्पॉट फीक्सिंग में बैन झेलने के बाद उमर अकमल की हुई क्रिकेट में वापसी

टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ उसके सरजमीं पर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सचिन पहले पायदान पर हैं। उन्होंने इस विरोधी टीम के 17 मैचों खिलाफ 54.31 की औसत से 1575 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्द्धशतक और 4 शतक शामिल है।

वहीं इस मामले में भारत के राहुल द्रविड़ दूसरे स्थान पर हैं। द्रविड़ ने इंग्लैंड में कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 68.80 की औसत से कुल 1376 रन बनाए।

यह भी पढ़ें- Tokyo Paralympics : कृष्णा नागर ने बैडमिंटन में भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड मेडल

इस दौरान भारत के इस महान बल्लेबाज ने कुल 6 शतक और 4 अर्द्धशतक भी लगाए। इंग्लैंड की धरती पर इस फॉर्मेट में द्रविड़ का सर्वोच्च स्कोर 217 रन है।  

वहीं इंग्लैंड के खिलाफ जारी यह टेस्ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement