भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली से पहले ऐसा सिर्फ दो पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ही कर पाए हैं।
दरअसल कोहली टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में 1000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट मैच में कोहली ने 96 गेंदों का सामना करते हुए 44 रनों की पारी खेली। ऐसे में यह कहा सकता है की निरंतर अपने शतक से चूक रहे कोहली ने इस बुरे दौर में भी एक नया कीर्तिमान बनाया है।
यह भी पढ़ें- स्पॉट फीक्सिंग में बैन झेलने के बाद उमर अकमल की हुई क्रिकेट में वापसी
टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ उसके सरजमीं पर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सचिन पहले पायदान पर हैं। उन्होंने इस विरोधी टीम के 17 मैचों खिलाफ 54.31 की औसत से 1575 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्द्धशतक और 4 शतक शामिल है।
वहीं इस मामले में भारत के राहुल द्रविड़ दूसरे स्थान पर हैं। द्रविड़ ने इंग्लैंड में कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 68.80 की औसत से कुल 1376 रन बनाए।
यह भी पढ़ें- Tokyo Paralympics : कृष्णा नागर ने बैडमिंटन में भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड मेडल
इस दौरान भारत के इस महान बल्लेबाज ने कुल 6 शतक और 4 अर्द्धशतक भी लगाए। इंग्लैंड की धरती पर इस फॉर्मेट में द्रविड़ का सर्वोच्च स्कोर 217 रन है।
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ जारी यह टेस्ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है।