भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने मैदान पर उतरे। रोहित के साथ मिलकर कोहली पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की। वहीं रोहित शर्मा 64 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए लेकिन, दूसरी छोर पर कप्तान कोहली डटे रहे और अपना अर्द्धशतक पूरा किया। इस अर्द्धशतकीय पारी के साथ ही टी-20 क्रिकेट में कप्तान कोहली ने रिकॉर्डों की बौछार कर दी।
विराट कोहली का टी-20 इंटरनेशनल में यह 28वां अर्द्धशतक था। इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में विराट सबसे अधिक अर्द्धशतक लगाने वाले कप्तान भी बने हैं। टी-20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर यह 12वां अर्द्धशतक था।
यह भी पढ़ें- IPL 2021 से पहले राजस्थान रॉयल्स को लग सकता है बड़ा झटका, सीजन-14 से बाहर हो सकता है यह खिलाड़ी
इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को पीछे छोड़ा है जिन्होंने कप्तान के तौर पर कुल 11 बार पचासा जड़ चुके है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच ने टी-20 इंटरनेशनल में 10 अर्द्धशतकीय पारी खेली है जबकि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने 9 और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 8 बार अर्द्धशतक लगाया है।
कप्तान के तौर पर सबसे आगे निकले कोहली
टी-20 इंटरनेशनल में सिर्फ अर्द्धशतकीय पारी के मामले में ही नहीं बल्की रन बनाने के मामले में भी कोहली सबसे आगे निकल गए हैं। विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
इस मामले में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच को पीछे छोड़ा है। एरोन फिंच टी-20 इंटरनेशनल में 1462 रन बना चुके हैं। वहीं इस मामले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं। विलियमसन ने कप्तान के तौर पर कुल 1383 रन बनाए हैं। साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसी ने टी-20 इंटनेशनल में कप्तान के तौर पर 1273 रन बनाए।
यह भी पढ़ें- IND v ENG : लाजवाब! क्रिस जॉर्डन ने बाउंड्री पर पकड़ा एक हाथ से चमत्कारिक कैच, देखें VIDEO
इसके अलावा कोहली किसी एक टी-20 इंटरनेशनल के बायलेटरल सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं। कोहली ने पांच मैचों की इस सीरीज में कुल 231 रन बनाए। इस मामले में कोहली ने केएल राहुल को पीछे छोड़ा है जिन्होंने साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच पारियों में 224 रन बनाए थे।