Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WATCH : भारत में एक साल बाद स्टेडियम में लौटे दर्शक, इस तरह का दिखा उत्साह

WATCH : भारत में एक साल बाद स्टेडियम में लौटे दर्शक, इस तरह का दिखा उत्साह

भारतीय टीम एक साल से भी अधिक समय के बाद अपने घर में दर्शकों की मौजूदगी में खेल रही है। बीते साल जनवरी-फरवरी में जब श्रीलंकाई टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत आई थी तब तक दर्शक स्टेडियम में जा रहे थे।

Edited by: IANS
Updated on: February 13, 2021 10:50 IST
India, England, cricket, sports - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@BCCI India vs England,2nd Test Day-1

एमए चिदम्बरम स्टेडियम में शनिवार से इंग्लैंड के साथ शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के लिए दर्शकों की वापसी हुई है। चार मैचों की सीरीज का पहला मैच भी यहीं खेला गया था लेकिन उस मैच के लिए टिकट नहीं बेचे गए थे। बाद में यह घोषणा की गई थी कि दूसरे टेस्ट के लिए 50 फीसदी क्षमता तक स्टेडियम को भरा जा सकेगा।

इस लिहाज से तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने तकरीबन 25 हजार टिकट ऑनलाइन बेचे।

भारतीय टीम एक साल से भी अधिक समय के बाद अपने घर में दर्शकों की मौजूदगी में खेल रही है। बीते साल जनवरी-फरवरी में जब श्रीलंकाई टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत आई थी तब तक दर्शक स्टेडियम में जा रहे थे।

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : टेस्ट में डेब्यू कर रहे हैं अक्सर पटेल, कप्तान विराट कोहली ने दिया ने 302 नंबर का कैप

इसके बाद हालांकि जब साउथ अफ्रीकी टीम भारत आई तब तक कोरोना को लेकर स्थिति काफी खराब हो चुकी थी और इसी कारण तीन मैचों की उस वनडे सीरीज को रद्द कर दिया गया था।

कोरोना के कारण ही बीते साल आईपीएल भारत में नहीं बल्कि संयुक्त अरब अमीरात में बायो बबल के बीच खेला गया। इसके बाद भारतीय टीम आस्ट्रेलिया दौरे पर चली गई, जहां सीमित संख्या में दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति थी।

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : चेन्नई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

अब भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो चुकी है और साथ ही स्टेडियम दर्शकों से गुलजार भी होने लगे हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज और फिर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement