Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ये होगी टीम इंडिया को सलामी जोड़ी, विराट कोहली ने बताए नाम

IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ये होगी टीम इंडिया को सलामी जोड़ी, विराट कोहली ने बताए नाम

कोहली ने कहा "हम रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी को लंबे समय तक मौका देने की सोच रहे हैं। हम आगमी सभी मैचों में इन दोनों खिलाड़ियों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद कर रहे हैं।"

Written by: India TV Sports Desk
Published on: February 04, 2021 17:52 IST
IND vs ENG: This will be the opening pair for Team India for the Test series against England, Virat - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES IND vs ENG: This will be the opening pair for Team India for the Test series against England, Virat Kohli named names

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज कल यानी 5 फरवरी से चेन्नई में खेले जाने वाले पहले मैच से होगा। इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है। कोहली ने कहा है कि हम टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी को लंबे समय तक मौका देने को देख रहे हैं।

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत हमें भी विदेशों में जीत के लिए करेगी प्रेरित : रूट

गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। दो मैचों में इन सलामी बल्लेबाजों को साथ खेलने का मौका मिला और इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने दो अर्धशतकीय साझेदारी की। इन साझेदारियों ने टीम की जीत में हम रोल अदा किया।

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा "हम रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी को लंबे समय तक मौका देने की सोच रहे हैं। हम आगमी सभी मैचों में इन दोनों खिलाड़ियों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद कर रहे हैं।"

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : ऋषभ पंत या ऋद्धिमान साहा? विराट कोहली ने बताया पहले टेस्ट में कौन होगा विकेटकीपर

बता दें, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ने पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल से शुरुआत की थी। पहले टेस्ट में खराब टेकनीक के बाद मैनेजमेंट ने शॉ को बाहर कर शुभमन गिल को मौका दिया। वहीं जब रोहित शर्मा क्वारंटीन पूरा कर तीसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हुए मयंक अग्रवाल को भी बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुल तीन मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 51.80 की औसत से 259 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतकीय पारी भी खेली। ब्रिसबेन में वह अपने पहले टेस्ट शतक से 9 रन से चूक गए थे।

ये भी पढ़ें - विराट कोहली ने किया खुलासा, देश के मौजूदा हालात पर हुई थी टीम मीटिंग में चर्चा

वहीं रोहित शर्मा ने इस टेस्ट सीरीज में खेले दो मुकाबलों में 129 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक शामिल था।

इंग्लैंड दौरे के लिए अब टीम इंडिया ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल के रूप में तीन ओपनर चुने हैं। अब विराट कोहली के इस बयान के बाद मयंक का इस टेस्ट सीरीज में खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement