भारत को इंग्लैंड को खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में पारी और 76 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही अब टीम की बल्लेबाजी यूनिट पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। खास तौर से मध्यक्रम बल्लेबाजी की रीढ माने जाने वाले अजिंक्य राहणे को अब प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने की मांग उठने लगी है।
रहाणे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बिल्कुल भी अपने रंग में नहीं दिख रहे हैं और तीसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 28 रन ही बना सके।
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में मार्क वुड और क्रिस वोक्स की हो सकती है वापसी
ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उन पर निशाना साधते हुए उन्हें टीम इंडिया का 'सिर दर्द' तक बता दिया।
'क्रिकबज' से बात करते हुए वॉन ने कहा, ''अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के लिए एक समस्या की तरह बन गए हैं। इस तरह के फॉर्म के साथ प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह नहीं बनती है। भारतीय टीम को इंग्लैंड को सीख लेनी चाहिए की किस तरह से लगातार नाकाम रहने वाले जैक क्राउली और डॉमनिक सिब्ले को टीम से बाहर कर बल्लेबाजी में प्रयोग किया। भारतीय टीम को भी अब बदलाव करने की जरुरत है।''
यह भी पढ़ें- टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम करने वाली भाविनाबेन को PM मोदी ने दी बधाई
आपको बता दें की रहाणे सीरीज में खेले गए अब तीन मैचों में सिर्फ एक अर्द्धशतक जमा पाए हैं। सिर्फ रहाणे ही नहीं टीम के कप्तान विराट कोहली भी अपने फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं।
तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने जीत दर्ज करने के साथ ही सीरीज में अब 1-1 की बराबरी कर ली है।