अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच मे इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में जहां इंग्लैंड ने अपने ताकतवर तेज गेंदबाज जैसे कि जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन और बेन स्टोक्स को प्लेइंग इलेवन में खिलाया। वहीं टीम इंडिया ने अपने तीन फ्रंट लाइन स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल, वाशिंग्टन सुंदर और युजवेंद्र चहल को मौका दिया। जिस पर मैच हारने के बाद श्रेयस अय्यर ने माना कि टीम इंडिया हमेशा अधिक से अधिक स्पिन गेंदबाजों को खिलाना चाहती है। हालांकि इस मैच में पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार ज्यादा निकली लिहाजा भारत को मैच गंवाना पड़ा।
इस तरह पिच के बारे में अय्यर ने मैच के बाद एऍनआई से कहा, "हां, जाहिर है कि हमने मैच से पहले इस विकेट पर अभ्यास किया था, स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे। गेंद जाहिर तौर पर प्रैक्टिस विकेट पर टर्न ले रही थी। इसी कारण हमारी योजना स्पष्ट रूप से अधिकतम स्पिनरों को खिलने की थी और यही हमारी ताकत भी है।"
वहीं मैच के दौरान टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 67 रन सिर्फ श्रेयस अय्यर ही बना पाए। जबकि बाकी सभी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके। जिसके चलते टीम इंडिया सिर्फ 124 रन ही बना सकी और उसे मैच में हार का सामना करना पड़ा। जिसके बारे में अय्यर ने कहा, "देखिए, भारतीय टीम में आने के बाद, आपको बल्लेबाजी की स्थिति के हिसाब से काफी फ्लेक्सिबल होना होगा। टीम को कभी भी आपकी आवश्यकता पड़ सकती है। मैं सिर्फ परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करता हूं और आज सिर्फ एक चुनौतीपूर्ण स्थिति थी, हमें अपना स्वाभाविक खेल खेलना था और यह देखना था कि हम स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाते रहें।"
ये भी पढ़े - IND vs ENG 1st T20I : मैच हारने के बाद छलका विराट कोहली का दर्द, इन पर फोड़ा हार का ठीकरा
अय्यर ने आगे कहा, "हम बल्लेबाजी करने की मानसिकता को नहीं बदल सकते हैं। हमारी टीम में कई पॉवर हिटर्स बल्लेबाज हैं। हमें कुछ भी बदलने की जरूरत नहीं है। बस हमे प्लान को मैदान में उतारना होगा। टी 20 विश्वकप काफी नजदीक है तो हमें हर विभाग में अपना सुधार जल्द ही करना होगा। ये 5 मैच की सीरीज है तो एक्सपेरिमेंट करने के लिए सबसे सही समय है।"
ये भी पढ़े - IPL 2021 के सीजन से पहले धोनी ने पुराने अंदाज में लगाए गगनचुम्बी छक्कें, सामने आया ये Video
बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। मॉर्गन का यह फैसला सही साबित हुआ और टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 124 रन रन बना सकी। इस दौरान श्रेयस अय्यर ने 67 रन की सर्वाधिक पारी खेली थी। 125 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को जेसन रॉय और जॉस बटलर ने अच्छी शुरुआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। रॉय ने आउट होने से पहले 49 रन बनाए। अंत में बेयरस्टो ने 26 और डेविड मलान ने 24 रन की पारी खेलकर इंग्लिश टीम को 15।3 ओवर में ही मैच जिताया। अब सीरीज का दूसरा टी20 मैच 14 मार्च रविवार को खेला जाएगा।