भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पारी उनके अस्तित्व के लिए नहीं थी। इंग्लैंड ने तीसरे दिन पहली पारी में 432 रन बनाए और उसे 354 रन की बढ़त हासिल हुई।
भारत ने इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 215 रन बनाए थे। रोहित ने दूसरी पारी में 59 रनों की पारी खेली थी जबकि चेतेश्वर पुजारा 91 रन बनाकर नाबाद लौटे।
यह भी पढ़ें- पुजारा के फॉर्म पर बोले रोहित शर्मा कहा, उनकी काबिलियत पर है टीम को भरोसा
रोहित ने कहा, "यह पारी हमारे अस्तित्व को लेकर नहीं थी। हमारा लक्ष्य स्कोर करना था और पुजारा ने यह साफ दर्शाया। जब आप शॉट इंटेंट से बल्लेबाजी करते हैं तो इससे मदद मिलती है।"
उन्होंने कहा, "वहां जाकर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है। जब आप 300 रन पीछे चल रहे हो और जिस तरह पुजारा ने बल्लेबाजी की वो दिखाता है कि हर खिलाड़ी का चरित्र और मानसिकता क्या है।"
यह भी पढ़ें- पुजारा के बचाव में उतरे रोहित शर्मा, आलोचकों को दिलाया ऑस्ट्रेलिया दौरे की याद
रोहित ने स्वीकार किया कि भारत ने पहली पारी में बेहद खराब बल्लेबाजी की जहां उसकी पारी 78 रन पर ऑलआउट हुई थी।