Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Eng : ऋषभ पंत ने किया खुलासा, क्यों अंपायर के कहने पर उन्हें बदलना पड़ा अपना 'स्टांस'

Ind vs Eng : ऋषभ पंत ने किया खुलासा, क्यों अंपायर के कहने पर उन्हें बदलना पड़ा अपना 'स्टांस'

पंत स्विंग से निबटने के लिये क्रीज के बाहर खड़े थे और इस दौरान वह पिच के ‘डेंजर एरिया’ (स्टंप के सीध में पिच का क्षेत्र) में पांवों के निशान बन रहे थे। इसके कारण उन्हें अपंयार ने टोका। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : August 26, 2021 11:31 IST
Ind vs Eng, Rishabh Pant, India vs England, cricket, Sports, Ind vs Eng 3rd Test
Image Source : GETTY  Rishabh Pant

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन तब एक अजीब स्थिति बन गई थी, जब अंपायर ने भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत से स्टांस बदलने को कह दिया। पंत इस मुकाबले में ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर सके और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।

हालांकि पहले दिन की समाप्ति के बाद पंत ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा कर बताया की आखिरी अंपायर ने उन्हें अपना स्टांस बदलने को क्यों कहा था।

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : विराट कोहली को लगातार कर रहे हैं आउट, बावजूद इसके एंडरनस के मन में है उनका यह 'खौफ'

उन्होंने कहा, ‘‘मैं क्रीज के बाहर खड़ा था और मेरा अगला पांव डेंजर एरिया में आ रहा था इसलिए उन्होंने (अंपायर) मुझसे कहा कि मैं यहां पर खड़ा नहीं हो सकता हूं। ’’ 

आपको बता दें कि पंत स्विंग से निबटने के लिये क्रीज के बाहर खड़े थे और इस दौरान वह पिच के ‘डेंजर एरिया’ (स्टंप के सीध में पिच का क्षेत्र) में पांवों के निशान बन रहे थे। इसके कारण उन्हें अपंयार ने टोका। 

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : इंग्लैंड के दर्शकों पर भड़के ऋषभ पंत, स्टेडियम में मैच देखने आने वालों को दी यह बड़ी नसीहत

बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘इसलिए मुझे अपना स्टांस बदलना पड़ा लेकिन एक क्रिकेटर होने के नाते मैं इस बारे में अधिक नहीं सोचता क्योंकि जो भी ऐसा करता, अंपायर उससे भी वही बात करते। मैंने अगली गेंद पर वैसा नहीं किया।’’

पंत ने कप्तान विराट कोहली के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को भी सही करार दिया लेकिन स्वीकार किया कि सुबह विकेट नरम था। उन्होंने कहा, ‘‘यह खेल का हिस्सा है। प्रत्येक दिन बल्लेबाजी इकाई अपना शत प्रतिशत देती है लेकिन हर समय सब कुछ अच्छा नहीं होता है। ’’  

उन्होंने कहा कि पिच में नमी होने के बावजूद पहले बल्लेबाजी का फैसला टीम ने मिलकर लिया था। पंत से पूछा गया कि क्या पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत था, उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऐसा नहीं मानता। हम जो भी निर्णय लेते हैं एक टीम के रूप में लेते हैं। इसलिए एक बार जब हमने पहले बल्लेबाजी का फैसला कर दिया तो हम उस फैसले का समर्थन करके आगे बढ़ेंगे। हां हम बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे लेकिन हम टॉस के बारे में बहुत अधिक नहीं सोच सकते। ’’ 

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: फिर एंडरसन का शिकार बने कोहली, इंग्लिश गेंदबाज ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

शीर्ष क्रम की लगातार नाकामी के कारण पंत को जल्द ही क्रीज पर उतरना पड़ रहा है लेकिन वह इसे मौके के तौर पर देखते हैं। 

पंत से पूछा गया कि क्या वह इंग्लैंड में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सहज महसूस कर रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेटर के रूप में आपके पास दो विकल्प होते हैं, पहला आप टीम के बारे में सोचो और दूसरा आप व्यक्तिगत प्रदर्शन पर गौर करो, यहां इस तरह की संस्कृति तैयार की गयी है प्रत्येक टीम के बारे में सोचता है, व्यक्तिगत प्रदर्शन मायने नहीं रखता है। ’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement