ऑस्ट्रेलियाई धरती पर युवा खिलाडियों के धमाकेदार प्रदर्शन और अजिंक्य रहाणे की शानदार कप्तानी से जीतकर वापस लौटी टीम इंडिया अब घरेलू मैदान में इंग्लैंड से भिड़ेगी। जिसके लिए इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर ने इंग्लैंड को चेताया है। उनका मानना है कि अगर इंग्लैंड ने भारत में आर. अश्विन, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाडियों से पार पा लिया तो वो सीरीज में वापसी भी कर सकते हैं। अन्यथा ये तीन खिलाड़ी इंग्लैंड से जीत दूर ले जा सकते हैं।
पनेसर ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में कहा, "भारतीय खिलाड़ियों कि बात करें तो अजिंक्य रहाणे, उनकी बल्लेबाजी और लीडरशिप क्वालिटी ने मुझे काफी प्रभावित किया है। दूसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा, वह प्रेशर को हैंडल करना अच्छे से जानते हैं और तीसरा नाम आर अश्विन का है। वो वह ओवर द और राउंड द विकेट दोनों तरफ से विकेट ले सकते हैं। मुझे याद है कि उन्होंने मुझसे कहा था कि स्पिन गेंदबाजी एक एप की तरह होती है हर 6 महीने में आपको अपडेट करते रहना चाहिए।"
ये भी पढ़े - On This Day : 15 साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ पठान ने किया ऐसा जो बना 'वर्ल्ड रिकॉर्ड', देखें Video
वहीं अश्विन की स्पिन गेंदबाजी की तारीफ करते हुए पनेसर ने आगे कहा, "मुझे ये देखकर अच्छा लगता है कि किस तरह वो खद को अपडेट करके एक अविश्वसनीय स्पिन गेंदबाज बने हुए हैं।" ऐसे में पनेसर के मुताबिक़ इंग्लैंड को इन तीन खिलाडियों के खिलाफ सतर्क रहना होगा।
ये भी पढ़े - Ind vs Eng : आर्चर ने माना, IPL खेलने के बावजूद भारत के खिलाफ इस बड़े चैलेन्ज से होगा सामना
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच चेन्नई के मैदान में 5 फरवरी से जबकि दूसरा टेस्ट मैच भी चेन्नई में 13 फरवरी से उसके बाद अंतिम दोनों टेस्ट मैच अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले जायेंगे। इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच डे नाईट प्रारूप में होगा। जबकि टेस्ट के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज और उसके बाद वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में जहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर आत्मविश्वास से लबरेज है वहीं इंग्लैंड भी श्रीलंका को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराने के बाद चैलेन्ज के लिए तैयार है।
ये भी पढ़े - टीम इंडिया के लिए अभी भी वनडे क्रिकेट खेलना चाहते हैं पुजारा, दिया ये बयान