भारत और इंग्लैंड की बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। बुधवार यानी मुकाबले का पहला दिन भारत के लिए काफी निराशाजनक था। भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और वे 78 रनों पर ऑलआउट हो गए थे।
इंग्लैंड के ओपनर्स रोरी बर्न्स और हसीब हमीद ने भारत के खिलाफ 42 रनों की लीड ली साथ ही 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी भी निभाई। इंग्लैंड की पारी के दौरान, मोहम्मद सिराज ने इंग्लिश फैंस को एक करारा जवाब दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने इंग्लिश फैंस को बता दिया कि सीरीज का स्कोर अभी 1-0 है।
पहले दिन के खेल के बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें सिराज दर्शकों की ओर '1-0' का इशारा कर कर रहे हैं।
पहले दिन के आखिरी सेशन में सिराज की ओर किसी ने गेंद भी फेंक दी थी। दिन का खेल खत्म होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने प्रेसवार्ता में बताया था कि फैंस ने सिराज की ओर गेंद फेंकी थी।
पंत ने पीटीआई से कहा था, "मुझे लगता है कि किसी ने सिराज की ओर गेंद फेंकी थी इसलिए कोहली निराश थे।"
Ind vs Eng : जेम्स एंडरसन ने बताया, कैसे 39 साल की उम्र में भी करते हैं वह धारदार गेंदबाजी
पहले दिन भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और भारत के सभी विकेट लगातार गिरते गए। जेम्स एंडरसन ने भारत के शीर्ष क्रम का सफाया कर दिया। उन्होंने पहले केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और फिर विराट कोहली को आउट किया था। तब भारत का स्कोर 21/3 था।