Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Eng : मोहम्मद शमी ने माना, धीमी पिच के कारण भारतीय गेंदबाजों को करना पड़ा संघर्ष

Ind vs Eng : मोहम्मद शमी ने माना, धीमी पिच के कारण भारतीय गेंदबाजों को करना पड़ा संघर्ष

शमी ने कहा कि पहली पारी में बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन ने टीम को काफी ज्यादा चोट पहुंचाई है।  

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: August 27, 2021 12:25 IST
Ind vs Eng,  Mohammed Shami, Indian bowlers, cricket, Sports- India TV Hindi
Image Source : GETTY Mohammed Shami

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने माना की पिच धीमी और बल्लेबाजों की मदद होने के कारण गेंदबाजों को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन संघर्ष करना पड़ा। 

शमी ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद वर्चुअल वार्ता में कहा, "जब पिच धीमी होती है तो कौशल प्रभावित होता है। बाउंस नीचे होती है। जब पिच धीमी होनी शुरू होती है तो गेंद तेज और स्विंग होना बंद कर देती है।"

यह भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स के शेमरन हेटमायर ने मचाया धमाल, CPL में खेली दमदार पारी

उन्होंने कहा, "ऐसे मामले में आप ज्यादा सोच नहीं सकते। जब पिच धीमी हो तो आपको एक ही स्थान पर गेंद डालनी होती है।"

शमी ने कहा कि पहली पारी में बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन ने टीम को काफी ज्यादा चोट पहुंचाई है।

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : मोहम्मद शमी को है भरोसा, इंग्लैंड के खिलाफ भारत करेगा दमदार वापसी

तेज गेंदबाज ने कहा, "बल्लेबाजी करना अब आसान हो गया। अगर पिच धीमी नहीं होती तो नतीजा अलग होता। हमारे बल्लेबाजी भी जल्द ही आउट हो गए। लेकिन ऐसा लंबे समय बाद हुआ है। आपको दूसरी पारी के बारे में सोचना होगा और लंबे वक्त तक बल्लेबाजी करनी होगी।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement