Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों पर भड़के वॉन, रिप्लेसमेंट का दिया सुझाव

IND vs ENG: इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों पर भड़के वॉन, रिप्लेसमेंट का दिया सुझाव

भारत के लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लैंड की सलामी जोड़ी से नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि अगर इंग्लैंड अभी भी इनको मौका देता है तो वो पागलपन होगा।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : August 18, 2021 10:49 IST
IND vs ENG: Michael Vaughan unhappy with England Continuing...
Image Source : GETTY IND vs ENG: Michael Vaughan unhappy with England Continuing With Rory Burns-Dom Sibley Opening Pair

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने मौजूदा इंग्लिश सलामी जोड़ी रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिब्ले के बारे में बयान दिया है। ये जोड़ी दोनों भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं। आपको बता दें कि बर्न्स और सिब्ले भारत के दमदार पेस अटैक का डट कर सामना नहीं कर सके। दोनों खिलाड़ी लॉर्ड्स टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में 0 पर आउट हुए थे। इंग्लैंड ने वो मैच 151 रनों से गंवा दिया था। इस सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली है।

पहले दो टेस्ट मैचों में सिब्ले ने 57 रन बनाए और बर्न्स ने 67 रन बनाए। इसमें दो डक शामिल हैं जिस कारण इंग्लैंड का जीतना नामुमकिन हो गया था। वॉन ने प्लेइंग 11 में बदलाव के कुछ सुझाव दिए हैं, वे चाहते हैं कि हसीब हमीद ओपनिंग करें और डेविड मलान नंबर-3 पर खेलें।

वॉन ने लिखा, “मुझे थोड़ा अनुभव चाहिए। मैं डेविड मलान को नंबर-3 पर देखना चाहता हूं। 10 डक के बाद इंग्लैंड को सिब्ले-बर्न्स की सलामी जोड़ी के साथ नहीं जाना चाहिए। ये पागलपन की निशानी है। ये काम नहीं करता।”

वॉन ने आगे कहा, “कुल मिला कर उनकी साझेदारी का 37 प्रतिशत दूसरे ओवर के पार भी नहीं पहुंची है। ये चौंका देने वाला है। आप इसके साथ आगे नहीं बढ़ सकते और इंग्लैंड को ये बात मालूम है। मैं हमीद को उनका हक सलामी बल्लेबाजी का देना चाहूंगा। इंग्लैंड को थोड़ा सोचना होगा। उनके पास भारत के खिलाफ तीन मैच हैं और उसके बाद एशेज है।”

 T20 World Cup जीतने के लिए बाबर आजम ने की ऐसी प्लानिंग

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर पूरी तरह से दबाव बनाया है। इंग्लैंड के कुछ मुख्य खिलाड़ी (बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड) टीम का हिस्सा नहीं हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement